उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बिजनौर (Bijnor) में नगीना रेलवे स्टेशन (Nagina Railway Station) से ठीक पहले उस समय हड़कंप (Stir) मच गया। जब सुपर फास्ट हिमगिरी एक्सप्रेस (Super Fast Himgiri Express) के एस-5 कोच (S-5 Coach) के पहियों (Wheels) में धुएं के साथ आग (Fire) लग गई। ट्रेन में सफर कर रहे रेल कर्मचारियों (Railway Employees) ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। इस दौरान ट्रेन करीब एक घंटे तक घटना स्थल और नगीना स्टेशन पर खड़ी रही।
शुक्रवार सुबह करीब 10:20 बजे जम्मू तवी से हावड़ा जा रही सुपरफास्ट हिमगिरी एक्सप्रेस बुंदकी रेलवे स्टेशन से नगीना की ओर बढ़ी तो यात्रियों ने गेट नंबर 73/74 के बीच एस-5 कोच के पहियों से तेज धुआं और आग निकलती देखी। बोगी में यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया।
ब्रेक शू जाम होने से हुआ हादसा
सूचना मिलने पर ट्रेन रोक दी गई और एस-5 कोच के सभी यात्री ट्रेन से उतर गए। ट्रेन में सफर कर रहे मैकेनिकों की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि पहियों के ब्रेक शू जाम होने के कारण ऐसा हुआ।
सबकुछ ठीक होने पर ट्रेन रवाना
बताया गया कि ट्रेन करीब 21 मिनट तक नगीना रेलवे स्टेशन पर भी रुकी। इस बीच दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और सब कुछ ठीक पाया तो ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community