Corona Virus: कोरोना के नए वैरिएंट ने बढ़ाई सरकार की चिंता! 24 घंटे में 423 नए मरीज मिले

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार (23 दिसंबर) को जारी आंकड़ों के अनुसार, केरल के अलावा अन्य राज्यों में भी कोरोना के नए मामले बढ़े हैं। इनमें से 22 मरीजों में नए प्रकार जेएन.1 की पुष्टि हुई।

508

केरल (Kerala) और देश के अन्य हिस्सों में कोरोना (Corona) तेजी से फैल रहा है। पिछले 24 घंटे में 423 नये मरीज (Patient) दर्ज किये गये। इस बीच चार मरीजों की मौत हो गयी। साथ ही केरल में सबसे ज्यादा 266 मरीज मिले हैं। दो मरीजों की मौत हो चुकी है। कर्नाटक (Karnataka) में एक और राजस्थान (Rajasthan) में एक मरीज की मौत हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) द्वारा शनिवार (23 दिसंबर) को जारी आंकड़ों के अनुसार, केरल के अलावा अन्य राज्यों में भी कोरोना के नए मामले बढ़े हैं। इनमें से 22 मरीजों में नए प्रकार जे एन.1 (JN.1) की पुष्टि हुई। कर्नाटक में 70, महाराष्ट्र में 15, गुजरात में 12, गोवा में 8, आंध्र प्रदेश में 8, तमिलनाडु में 13, उत्तर प्रदेश में 4 और तेलंगाना में 8 मरीज मिले हैं। कर्नाटक में भी कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामले बढ़ते जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Jammu and Kashmir: पाकिस्तानी आतंकियों की खैर नहीं, बड़े पैमाने पर सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन

नागरिक बिना डरे कोरोना से बचाव संबंधी निर्देशों का पालन करें- सीएम शिंदे
जेएन-वन देश और राज्य में पाया गया कोरोना वायरस का एक नया वेरिएंट है। इस पृष्ठभूमि में, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गुरुवार 21 दिसंबर को स्वास्थ्य प्रणाली और कलेक्टर के साथ बैठक की। राज्य भर के स्वास्थ्य संस्थानों में संरचनात्मक, विद्युत और अग्नि ऑडिट आयोजित किया जाना चाहिए। साथ ही अस्पतालों में आइसोलेशन और ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था तैयार रखी जाए। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी आश्वासन दिया कि नागरिक बिना डरे कोरोना से बचाव के निर्देशों का पालन करें।

33 हजार ऑक्सीजन बेड
वर्तमान में राज्य में 63 हजार आइसोलेशन बेड, 33 हजार ऑक्सीजन बेड, 9 हजार 500 आईसीयू बेड और 6 हजार वेंटिलेटर बेड उपलब्ध हैं। वर्तमान में राज्य में 45 कोरोना मरीज (मुंबई 27, पुणे-8, ठाणे-8, कोल्हापुर-1, रायगढ़-1) पाए गए हैं। मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव, प्रमुख सचिव एवं सूचना एवं जनसंपर्क महानिदेशालय के महानिदेशक ब्रिजेश सिंह ने कहा कि जे.एन वन के नये वेरिएंट को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाया जायेगा।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.