Test Series: भारत और दक्षिण अफ्रीका(India vs South Africa) के बीच 26 से 30 दिसंबर के दौरान दो टेस्ट मैचों की सीरीज (Two test match series) खेली जाएगी। सीरीज का पहला मैच क्रिसमस(Christmas) के अगले दिन शुरू होगा,जिसे बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच(Boxing day test match) कहा जाता है। भारतीय समय के अनुसार पहला मैच दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा। यह मैच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क(Centurion Supersport Park) में खेला जाएगा। इस सीरीज में टीम इंडिया (Team india)की कमान रोहित शर्मा संभालेंगे। वे पहली बार साउथ अफ्रीका में कप्तान के तौर पर खेलते हुए नजर आएंगे।
कहां होगी लाइव स्ट्रीमिंग?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले इस टेस्ट मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स पर लाइव देख सकते हैं। इसके अलावा मोबाइल पर हॉटस्टार की वेबसाइट या एप पर आप इस पूरे सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग(Live streaming of series) देख सकते हैं।
Shri Ram Temple Pran Pratistha: भगवान राम की अयोध्या जाएगा मां सीता के मायके जनकपुरधाम से ‘भार’
भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, अभिमन्यु ईश्वरन, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा,शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा।
दक्षिण आफ्रिकी टीम
टेंबा बावुमा (कप्तान), कीगन पीटरसन, वियान मुल्डर, नांद्रे बर्गर, टोनी डी जोर्जी, डीन एल्गर, एडन मार्करम, कीगन पीटरसन, मार्को यानसेन, डेविड बेडिंघम, कगीसो रबाडा, काइल वैरेनी, नांद्रे बर्गर, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्जी, लुंगी नगिदी और कगीसो रबाडा।
बारिश डाल सकती है खलल
मैच के पहले दिन (26 दिसंबर) को 96 प्रतिशत बारिश की संभावना है। इस दिन तापमान 34 डिग्री से घट कर 20 डिग्री हो जायगा। यह मैच दिन में ही खेला जाएगा और ऐसे में मैच के दौरान 4 घंटे की बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है।