कोरोना (Corona) का नया वेरिएंट JN.1 (Variant JN.1) ने देशभर में चिंता बढ़ा दी है। कहा जा रहा है कि JN.1 वेरिएंट की वजह से कोविड मरीजों (Covid Patients) की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। कोरोना के इस नए वेरिएंट ने ठाणे (Thane) में भी दस्तक दे दी है और एक ही दिन में इस नए वेरिएंट JN.1 के पांच मरीज पाए गए हैं। इन पांच मरीजों में एक महिला और चार पुरुष शामिल हैं। ठाणे में मरीजों की संख्या 28 तक पहुंच गई है। इससे ठाणेकरों की चिंता बढ़ गई है। देश में 656 मरीज पंजीकृत हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने बताया कि फिलहाल 3742 सक्रिय मरीजों (Active Patients) का इलाज चल रहा है।
ठाणे में मिले मरीजों में से दो का इलाज चल रहा है। कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 ने चिंताएं बढ़ा दी हैं। तो यह वेरिएंट ओमीक्रॉन वेरिएंट का एक उप-वेरिएंट है। JN.1 वेरिएंट वाले पहले मरीज का निदान 25 अगस्त 2023 को हुआ था। कोरोना सब-वेरिएंट JN.1 वाला एक मरीज केरल में पाया गया था। रविवार 24 दिसंबर को राज्य में जेएन.1 वैरिएंट के नौ मरीज सामने आए हैं। राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 153 हो गई है।
यह भी पढ़ें- Madhya Pradesh: इंदौर के श्रमिकों से वर्चुअली संवाद करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
एहतियात के तौर पर मास्क का प्रयोग करें
चूंकि केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और गोवा राज्यों में इसका प्रकोप बढ़ रहा है, स्वास्थ्य विभाग ने एहतियाती उपाय योजना के रूप में मास्क के उपयोग का आह्वान किया है। साथ ही भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। साथ ही बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों का विशेष ख्याल रखने के निर्देश दिए गए हैं।
देश में एक दिन में 656 मरीज रिकॉर्ड किए गए
भारत में अब तक 656 नए मरीज सामने आ चुके हैं। मरने वालों की संख्या 3742 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने दी है। देश में पिछले 24 घंटे में इस संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। सबसे ज्यादा 128 कोविड मरीज केरल में पाए गए हैं। इसके बाद 96 मामलों के साथ कर्नाटक का स्थान है। वहीं, ओडिशा में पिछले 24 घंटों में एक कोविड मरीज सामने आया है। कुल दो मरीज मिले हैं। केंद्र और राज्यों ने नए कोविड प्रकार जे एन.1 को लेकर चिंता व्यक्त की है। इस नए स्ट्रेन के मामले न सिर्फ भारत में बल्कि सिंगापुर और इंग्लैंड जैसे अन्य देशों में भी सामने आए हैं।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community