लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिहाज से पश्चिम बंगाल (West Bengal) भाजपा (BJP) के लिए मछली की आंख की तरह महत्वपूर्ण बन गया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) के दो दिवसीय दौरे को इसी दृष्टि से देखा जा रहा है। वो आज रात 11ः45 बजे कोलकाता (Kolkata) पहुंच रहे हैं।
शाह मंगलवार को कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। बताया गया है कि शाह एयरपोर्ट से सीधे न्यू टाउन स्थित होटल जाएंगे और रात विश्राम करेंगे। अगले दिन पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे उनके कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे। वो सबसे पहले कालीघाट मंदिर में पूजा-अर्चना करने जाएंगे। इसके बाद दोपहर के भोजन के लिए होटल लौटेंगे और वहीं पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ अहम मीटिंग होगी।
प्रदेश का हर बड़ा नेता शामिल होगा
गृहमंत्री नेशनल लाइब्रेरी में एक कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे। यहां पार्टी के आईटी सेल की बैठक होनी है। उसके बाद होटल में एक और बैठक पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ होगी। माना जा रहा है कि इसमें प्रदेश का हर बड़ा नेता हिस्सा लेगा। वह शाम को दिल्ली रवाना होंगे। एक महीने के भीतर अमित शाह का यह दूसरा बंगाल दौरा है।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community