Dhananjay Munde: महाराष्ट्र के कृषि मंत्री धनंजय मुंडे कोरोना पॉजिटिव, अपने आवास पर हुए क्वारंटाइन

राज्य के उप-मुख्यमंत्री अजीत पवार ने सोमवार (25 दिसंबर) को इसकी जानकारी देते हुए संवाददाताओं से कहा, 'वायरल संक्रमण से घबराने की जरूरत नहीं है'।

330

महाराष्ट्र (Maharashtra) के कृषि मंत्री धनंजय मुंडे (Agriculture Minister Dhananjay Munde) कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं। वे अपने आवास पर ही होम क्वारंटाइन (Home Quarantine) में है। मुंडे के कार्यालय ने भी उनके कोरोना वायरस (Corona Virus) टेस्ट पॉजिटिव आने की पुष्टि की है। राज्य के उप-मुख्यमंत्री अजीत पवार ने सोमवार (25 दिसंबर) को इसकी जानकारी देते हुए संवाददाताओं से कहा, ‘वायरल संक्रमण से घबराने की जरूरत नहीं है’। हालांकि, प्रशासन भी कोविड को ले कर सावधानी बरत रहा है और इसके प्रसार को रोकने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि 20 दिसंबर राज्य विधानसभा शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन को वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। डॉक्टरों के सुझाव के अनुसार वे आइसोलेशन में रह रहे और दवाई भी ली हैं। अब वे ठीक है और वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक में उपस्थित हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Indian Railways: देवभूमि को रामजन्म भूमि से जोड़ेगी विशेष ट्रेन, जानें कब से होगी शुरू

रविवार को 656 कोरोना वायरस के मामले
आगे उन्होंने बताया की, उनके कार्यालय के कुछ स्टाफ की भी तबीयत खराब हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के डेटा के अनुसार, रविवार को 656 कोरोना वायरस के मामले सामने आए। सक्रिय मामले अब बढ़कर 3,742 हो चुके हैं।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.