Corona News: मुंबई में कोविड-19 के 13 पॉजिटिव मरीज़ पाए गए हैं । ये कोविड मरीज़ दिन भर में किए गए 52 परीक्षणों में पाए गए हैं। इनमें से तीन मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। हालांकि, मुंबई (Mumbai) में कोरोना के नए वैरिएंट JN1 (New variant JN-1) का एक भी मरीज नहीं मिला है। इस बीमारी का मरीज मात्र पांच दिनों में चिकित्सा उपचार के बाद ठीक हो जाता है। कोरोना बीमारी के लक्षण पाए जाने पर नगर निगम अस्पताल में इलाज कराकर भीड़भाड़ से बचने तथा आवश्यक सावधानी बरतने की अपील मनपा (municipal corporation) द्वारा की गई है।
मुंबई में फिलहाल 76 कोविड पॉजिटीव
दिसंबर महीने में 25 दिसंबर तक मुंबई में कुल 98 कोविड पॉजिटीव पाए गए और 25 दिसंबर को दिन में 13 मरीज पाए गए हैं। इस दिन कुल 52 निरीक्षण किए गए । इस महीने अब तक निरीक्षणों की कुल संख्या 2552 है। इन संदिग्ध मरीजों का परीक्षण आईसीएमआर दिशानिर्देशों के अनुसार किया जाता है। दिन भर में 3 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लिहाजा, फिलहाल अस्पताल में कुल 9 मरीजों का इलाज चल रहा है। अब तक 22 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। इस तरह मुंबई में फिलहाल 76 कोविड पॉजिटीव हैं। हालांकि, दिन में भी किसी मरीज की मौत की सूचना नहीं है।
पांच दिनों में ठीक हो रहे मरीज
हालांकि, दिन भर में जेएन-1 वैरिएंट का कोई भी मरीज नहीं मिला है, चिकित्सा अधिकारियों के मुताबिक, 55 प्रतिशत कोरोना मरीज एसिम्प्टोमैटिक हैं, जबकि लक्षण वाले मरीजों में हल्के लक्षण होते हैं और ये सभी मरीज पांच दिनों के भीतर पूरी तरह से ठीक हो जाते हैं। इसलिए, नागरिकों को भीड़भाड़ में यात्रा करते समय यथासंभव मास्क और सैनिटाइज़र का उपयोग करना चाहिए।
कोरोना के लक्षण
बुखार, सर्दी, खांसी, गले में खराश, सांसों से दुर्गंध
सावधानियां
हाथ धोएं, खांसते और छींकते समय रूमाल का इस्तेमाल करें, अपनी नाक, मुंह और आंखों को छूने से बचें, अगर ऐसे लक्षण हैं तो खुद भीड़ में जाने से बचें, मास्क पहनें, बुखार, सर्दी, खांसी है तो इलाज के लिए जाएं। तुरंत नजदीकी अस्पताल में जाएं।
यह भी पढ़ें – Maharashtra: मराठा आंदोलन को अराजकता फैलाने का मौका ना बना लें राष्ट्रविरोधी ताकतें
Join Our WhatsApp Community