भारत (India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच 26 से 30 दिसंबर के दौरान दो टेस्ट मैचों (Two Test Matches) की सीरीज (Series) खेली जाएगी। जिसका पहला मुकाबला मंगलवार (26 दिसंबर) से शुरू होगा। इस टेस्ट मैच को बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच (Boxing-Day Test Match) भी कहा जाता है। भारतीय समय के अनुसार, मैच आज दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा जो कि सेंचुरियन (Centurion) के सुपरस्पोर्ट पार्क (Super Sport Park, Centurion) में खेला जाएगा। इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) संभालेंगे। वे आज पहली बार साउथ अफ्रीका में कप्तान के तौर पर खेलते हुए नजर आएंगे।
कहा होगी लाइव स्ट्रीमिंग
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज खेले जाने वाली 1st टेस्ट मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स पर लाइव देख सकते हैं। इसके अलावा मोबाइल पर हॉटस्टार के वेबसाइट या एप पर आप इस पूरे सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकेंगे।
यह भी पढ़ें- MP Road Accident: धार जिले में बड़ा हादसा, अनियंत्रित ट्रॉली ने मारी कई गाड़ियों को टक्कर; जिंदा जले लोग
टेस्ट सीरीज के लिए दोनों टीमों के प्लेयर्स
भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, अभिमन्यु ईश्वरन,रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा।
दक्षिण आफ्रिकी टीम की प्लेइंग इलेवन
टेंबा बावुमा (कप्तान), कीगन पीटरसन, वियान मुल्डर, नांद्रे बर्गर, टोनी डी जोर्जी, डीन एल्गर, एडन मार्करम, कीगन पीटरसन, मार्को यानसेन, डेविड बेडिंघम, कगीसो रबाडा, काइल वैरेनी, नांद्रे बर्गर, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्जी, लुंगी नगिदी और कगीसो रबाडा.
अब तक भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका
भारतीय टीम 1992 से साउथ अफ्रीकी जमीन पर द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज खेलती आ रही है। अब तक भारतीय टीम ने साउथ अफ्का में कुल 8 द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज खेलीं है, जिनमें से भारतीय टीम की 7 बार हार हुई और 1 मैच ड्रॉ रही थी। अब तक भारतीय टीम एक भी सीरीज नहीं जीत पाई है।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community