Spread of Corona: देश में एक बार फिर से कोरोना ने तेजी से पैर पसारना शुरू कर दिया है। विशेषकर कोरोना के नए वेरियंट जे एन.1 (New variant JN.1) के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। इसको लेकर केन्द्र सरकार (central government) ने सभी राज्यों को सावधानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही लोगों से भी भीड़-भाड़ वाले स्थानों से दूरी बनाने की सलाह दी है।
भीड़ वाले स्थानों पर तेज हो सकता है कोरोना का प्रसार
मंगलवार को वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) के पूर्व महानिदेशक शेखर सी मांडे (Shekhar C Mande) ने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग (social distancing) का पालन करने के साथ सार्वजनिक रूप से मास्क (Mask) पहनने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि नये साल के जश्न या किसी भी भीड़ वाले स्थानों पर कोरोना का प्रसार तेजी से हो सकता है। इसलिए लोगों को अब सावधानी बरतनी चाहिए। लोगों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए।
अधिक गंभीर नहीं है नया सब-वेरिएंट
कोरोना प्रबंधन पर बनी भारत सार्स-कोव2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम के प्रमुख एन.के. अरोड़ा ने कहा कि ओमिक्रॉन के इस नए सब-वेरिएंट के सामने आए मामले अधिक गंभीर नहीं हैं और संक्रमितों को अस्पताल में भर्ती नहीं कराना पड़ा है। जे एन.1 के लक्षणों में बुखार, नाक से पानी आना, खांसी, कभी-कभी दस्त और गंभीर शरीर दर्द शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि कोरोना के नए वेरियंट जेएन.1 के 69 मामलों की पुष्टि की जा चुकी है। देश में केरल के अलावा दक्षिण भारत के कई राज्यों में भी कोरोना के नए मामले बढ़े हैं। (हि.स.)
यह भी पढ़ें – Delhi में इजराइली दूतावास के निकट धमाके की कॉल, पुलिस जांच में जुटी
Join Our WhatsApp Community