Iraq को अमेरिका का कड़ा संदेश, देश की सुरक्षा के लिए दी यह चेतावनी

203

अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन (Secretary of Defense Lloyd Austin) ने कहा देश की सुरक्षा के लिए इराक (Iraq) पर हमला करने से नहीं हिचकिचाएंगे। ऑस्टिन ने यह टिप्पणी इराक में ईरान समर्थित गतिविधियों (Iran supported activities) को लेकर दी है।

अमेरिका की सुरक्षा उच्च प्राथमिकता
अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने एक बयान में कहा ‘ईरानी-प्रायोजित मिलिशिया’ (Iranian-sponsored militia) द्वारा इराक और सीरिया में अमेरिकी कर्मियों के खिलाफ हमलों के जवाब में अमेरिकी सैन्य बलों ने इराक में तीन स्थानों पर ‘आवश्यक और आनुपातिक हमले’ (attack) किए। ऑस्टिन ने आगे कहा कि अमेरिका की सुरक्षा से बढ़कर कोई ‘उच्च प्राथमिकता’ नहीं है और वह देश, उसके सैनिकों और हितों की रक्षा के लिए आवश्यक कार्रवाई करने में ‘संकोच नहीं करेगा’।

अमेरिकी सैन्य बलों ने इराक में किए हमले
लॉयड ऑस्टिन ने कहा, ‘राष्ट्रपति बाइडन के निर्देश पर, अमेरिकी सैन्य बलों ने इराक में कातिब हिजबुल्लाह और संबद्ध समूहों के इस्तेमाल वाली तीन सुविधाओं पर हमले किए।’ इराक और सीरिया में अमेरिकी कर्मियों के खिलाफ एक प्रतिक्रिया है और इसका उद्देश्य ईरान-गठबंधन मिलिशिया समूहों की क्षमताओं को ‘बाधित और खराब’ करना था। अमेरिका (America) ने इन हमलों को ‘ईरानी-प्रायोजित मिलिशिया’ द्वारा किए जाने का आरोप लगाया।

संघर्ष को बढ़ाना नहीं चाहते, मगर…
ईरान से संबद्ध कताइब हिजबुल्लाह और एरबिल एयर बेस पर संबद्ध समूहों का हमला शामिल था। बयान में कहा गया कि सोमवार के हमले में तीन अमेरिकी कर्मी घायल हो गए, जिससे एक सेवा सदस्य की हालत गंभीर हो गई। ऑस्टिन ने कहा, हम क्षेत्र में संघर्ष को बढ़ाना नहीं चाहते हैं, लेकिन हम अपने लोगों की सुविधाओं की सुरक्षा के लिए और आवश्यक कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध और पूरी तरह से तैयार हैं।(हि.स.)

यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Elections 2024: शाह-नड्डा ने पश्चिम बंगाल में बनाई 15 सदस्यीय चुनाव प्रबंधन समिति, जानें कैसी है जवाबदेही

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.