Alwar में पुलिस की डायल 112 ही लूट ले गए, पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा

सदर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया परिवादी चालक निहाल सिंह ने थाने पर आकर रिपोर्ट दी की वह किशनगढ़बस थाने पर तैनात डायल 112 गाड़ी का चालक है जो गाड़ी की सर्विस कराने लाया हुआ था। वहां से वह गायब हो गया है।

534

Alwar: पुलिस महकमे में अपनी सेवा दे रही डायल 112 गाड़ी(Dial 112 car) के चालक के साथ हाथपाई कर गाड़ी को कुछ लोग लूटकर फरार हो गए। मामला अलवर के सदर थाना क्षेत्र तूलेड़ा मोड़(Police station area Tulhra Mor) का है। हालांकि पुलिस ने मुस्तेदी दिखाते हुए कुछ समय में ही 2 आरोपी सहित लूटी गई गाड़ी को दस्तयाब कर लिया।

सदर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया परिवादी चालक निहाल सिंह ने थाने पर आकर रिपोर्ट दी की वह किशनगढ़बस थाने पर तैनात डायल 112 गाड़ी(Dial 112 vehicle deployed at Kishangarh bus station) का चालक है जो गाड़ी की सर्विस कराने लाया हुआ था। सदर थाने के पास तुलेडा रोड पर आरोपी हेमराज व मनीष ने उसके साथ हाथापाई कर 112 गाड़ी को लूटकर फरार हो गए।

Shimla में उमड़े पर्यटक! जानिये, 10 दिन में पहुंचीं कितने लाख गाड़ियां

नाकाबंदी कर आरोपी को पकड़ा
मामले को गंभीरता से लेते हुए नाकाबंदी कराई गई जिस पर बड़ौदामेव थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर गाड़ी को बरामद कर लिया। जानकारी में पता लगा की आरोपी मनीष व हेमराज दोनों भी डायल 112 के संविदा पर चालक है। जो खेरथल व भिवाड़ी की डायल 112 चलाते हैं। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ कर रही है आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.