Bomb Threat: ठाणे के यहूदी पूजा स्थल पर बम? ई-मेल पर मिली जानकारी; पुलिस बल मौजूद

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ई-मेल के जरिए यह सूचना दी गई कि बम एक यहूदी पूजा स्थल पर रखा गया है। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है। बम निरोधक दस्ता आ गया है और बम की तलाश जारी है।

519

महारष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे जिले (Thane District) में सिनेगॉग चौक (Synagogue Chowk) के पास स्थित यहूदी पूजा स्थल (Jewish Place of Worship) में बम (Bomb) रखे जाने की खबर मिली है। सूचना मिलते ही पूजा स्थल के बाहर भारी मात्रा में पुलिस बल (Police Force) तैनात कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार, बम निरोधक दस्ता (Bomb Disposal Squad) भी यहूदी पूजा स्थल पर पहुंच गया है। पूजा स्थल पर बम तलाश का काम चल रहा है। ठाणे पुलिस (Thane Police) तुरंत सतर्क हो गई और आसपास की सड़कों को यातायात के लिए बंद कर दिया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ई-मेल के जरिए यह सूचना दी गई कि बम एक यहूदी पूजा स्थल पर रखा गया है। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है। बम निरोधक दस्ता आ गया है और बम की तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें- Corona: जेएन.1 ने बढ़ाई केंद्र सरकार की चिंता, राज्यों को दिये ये निर्देश

इलाके में डर का माहौल
पुलिस व्यवस्था अलर्ट हो गई है और कमिश्नर, डीएसपी, एसपी मौके पर आ गए हैं। बम निरोधक दस्ता पूजा स्थल पर जाकर बम की तलाश कर रहा है। इस घटना से इलाके में डर का माहौल है।

आरबीआई में बम की सूचना से मचा हड़कंप
गौरतलब है कि बुधवार (27 दिसंबर) को दिल्ली में इजरायली दूतावास के बाहर धमाका हुआ था। दूतावास के बाहर एक पत्र भी मिला, जिसमें धमकियां लिखी हुई थीं। इसके अलावा आरबीआई को एक ई-मेल भी मिला था जिसमें कहा गया था कि आरबीआई परिसर में बम रखे गए हैं। इसलिए ऐसी घटनाओं में बढ़ोतरी की तस्वीर दिख रही है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.