Corona News: देश में जेएन.1 के 145 मामले आए सामने, 5 मरीजों की मौत

शुक्रवार को जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में 4091 एक्टिव मामले हैं। इसके साथ कोरोना के नए वेरियंट जेएन.1 (New variant JN.1) के 145 मामले सामने आए हैं।

3993
corona virus
corona virus: महाराष्ट्र में कोरोना मामलों में इजाफा

Corona News: देश में पिछले 225 दिनों के दौरान गुरुवार को एक दिन में कोरोना के सबसे ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 797 नए मामले (new cases) सामने आए हैं और 5 मरीजों की मौत दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) द्वारा शुक्रवार को जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में 4091 एक्टिव मामले हैं। इसके साथ कोरोना के नए वेरियंट जेएन.1 (New variant JN.1) के 145 मामले सामने आए हैं। नए वेरिएंट के सबसे ज्यादा मामले केरल और कर्नाटक (Kerala and Karnataka) से दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना के नए वेरिएंट के नए मामले 21 नवंबर से लेकर 18 दिसंबर के दौरान लिये गए सैंपल की रिपोर्ट में पाए गए हैं।

तेजी से फैल रहा है JN.1 वेरिएंट
कोरोना का सब-वेरिएंट JN.1 अन्य वेरिएंट की तुलना में तेजी से फैल रहा है। हालांकि, इस वेरिएंट से अभी तक कोई गंभीर खतरा सामने नहीं आया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने JN.1 को रुचि का एक प्रकार घोषित किया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, इस वेरिएंट से कोई खतरा नहीं है। पहले से मौजूद वैक्सीन ही कारगर है।

भारत में कोरोना के अब तक 4,50,10,944 मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में अब तक कोरोना के 4,50,10,944 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं अब तक कुल 5,33,346 लोगों की जान जा चुकी है। ऐसे में देश में तेजी से फैल रहे कोरोना के मामले को देखते हुए AIIM ने अस्पतालों के लिए एडवाइजरी जारी की है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। (हि.स.)

यह भी पढ़ें – Giriraj Singh: पीएम मोदी ने गरीबों को ताकत दी, देश की प्रगति का मार्ग प्रशस्त किया: गिरिराज सिंह

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.