विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान (Pakistan) के चुनावों में आतंकी हाफिज सईद (terrorist hafiz saeed) से जुड़े राजनीतिक दल के भाग लेने के संबंध में कहा कि पड़ोसी देश में आतंकवादी गुटों (terrorist groups) के लिए मुख्य धारा की राजनीति (mainstream politics) में शामिल होना कोई नई बात नहीं है।
आतंकवाद को राजनीति के रूप में इस्तेमाल करता है पाकिस्तान
विदेश मंत्रालय (Foreign Ministry) के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने शुक्रवार को साप्ताहिक पत्रकार वार्ता में कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद को राजनीति के रूप में इस्तेमाल करता है। उन्होंने कहा कि हाफिज सईद अनेक मामलों में भारत में वांछित है। वह संयुक्त राष्ट्र की घोषित आतंकी सूची में शामिल है। भारत ने आवश्यक दस्तावेजों के साथ पाकिस्तान से कहा है कि हाफिज सईद को भारत के सुपुर्द किया जाए ताकि उस पर मुकदमा चलाया जा सके। उसके प्रत्यर्पण की भारत पहले भी मांग करता रहा है।
सईद समर्थित है पाकिस्तान मरकज़ी मुस्लिम लीग
उल्लेखनीय है कि सईद द्वारा समर्थित पार्टी पाकिस्तान मरकज़ी मुस्लिम लीग (पीएमएमएल) ने फरवरी 2024 में पाकिस्तान के आम चुनाव के लिए प्रत्येक नेशनल असेंबली निर्वाचन क्षेत्र के लिए उम्मीदवार खड़े किए हैं। उम्मीदवारों में सईद का बेटा तल्हा सईद भी शामिल है। वह लाहौर में एक संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ रहा है।(हि.स.)
यह भी पढ़ें – ULFA को लेकर केंद्र सरकार की बड़ी सफलता, असम सरकार की मौजूदगी में हुआ यह निर्णय
Join Our WhatsApp Community