Tripura: अवैध घुसपैठ में शामिल चार और आरोपियों को एनआईए ने ऐसे दबोचा

गिरफ्तार किए गए आरोपी त्रिपुरा में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा के करीब ठिकाने बनाकर रह रहे थे और इस मामले में पहले गिरफ्तार किए गए 29 लोगों से इनके तार जुड़े थे।

186

Tripura: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) ने 29 दिसंबर को त्रिपुरा के रास्ते भारत में अवैध घुसपैठ(Illegal infiltration into India through Tripura) में शामिल चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मानव तस्करी मामले(Human Trafficking Case) के तहत यह गिरफ्तारी त्रिपुरा पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान(A joint operation with Tripura Police) में की गई है।

एनआईए ने इससे पहले 8 नवंबर, 2023 को मानव तस्करी सिंडिकेट(Human Trafficking Syndicate) पर देशव्यापी छापेमारी के बाद 29 लोगों को गिरफ्तार किया था।

Mumbai: गैंगस्टर इलियास बचकाना समेत 7 के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, महंगी पड़ी 10 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग

ऐसे कर रहे थे घुसपैठ
एनआईए की जांच के अनुसार 29 दिसंबर को गिरफ्तार किए गए आरोपी त्रिपुरा में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा के करीब ठिकाने बनाकर रह रहे थे और इस मामले में पहले गिरफ्तार किए गए 29 लोगों से इनके तार जुड़े थे। ये लोग उत्तर-पूर्वी राज्य त्रिपुरा के कई जिलों में सक्रिय सुसंगठित गिरोह के इशारे पर घुसपैठ कोअंजाम दे रहे थे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.