Rajasthan Cabinet Expansion: भजनलाल शर्मा के मंत्रिमंडल का विस्तार आज, 18 से 20 विधायक लेंगे शपथ

भारतीय जनता पार्टी की भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार शनिवार (30 दिसंबर) को किया जाएगा।

267

राजस्थान (Rajasthan) में भजनलाल शर्मा सरकार (Bhajanlal Sharma Government) का मंत्रिमंडल विस्तार (Cabinet Expansion) शनिवार (30 दिसंबर) को हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 18 से 20 विधायक मंत्री पद (Ministerial Posts) की शपथ लेंगे। शर्मा के मंत्रिमंडल में कुछ नए और अनुभवी विधायक (MLA) शामिल हो सकते हैं। राजभवन में दोपहर 3.15 बजे आयोजित समारोह में विधायकों को शपथ (Oath) दिलाई जाएगी। राज्यपाल कलराज मिश्र (Governor Kalraj Mishra) विधायकों को शपथ दिलाएंगे। राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

सूत्रों के अनुसार, राजस्थान में कैबिनेट गठन से पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात करेंगे। इस समय सीएम शर्मा अपने मंत्रियों की सूची राज्यपाल को सौंपेंगे, जिसके बाद शाम 6 बजे सीएम भजनलाल शर्मा दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

यह भी पढ़ें- ग्रामीण अंचल में Diabetes का फैलाव चिंताजनक, भारत में महामारी का रूप ले रहा : डॉ. जितेंद्र सिंह

पूर्ण बहुमत से जीती भाजपा
राज्य की 200 विधानसभा सीटों में से 199 सीटों के लिए 25 नवंबर को मतदान हुआ था। इसके नतीजे 3 दिसंबर को आए जिसमें भाजपा को पूर्ण बहुमत मिला। 15 दिसंबर को भाजपा के विधायक भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को उपमुख्यमंत्री बनाया गया।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.