Lakhbir Singh Landa: भारत सरकार ने लखबीर सिंह लांडा को घोषित किया आतंकवादी, जानें पूरा मामला

गृह मंत्रालय ने कनाडा स्थित गैंगस्टर लखबीर सिंह लांडा को आतंकवादी घोषित कर दिया है।

315

बब्बर खालसा इंटरनेशनल (Babbar Khalsa International) नेता और गैंगस्टर लखबीर सिंह लांडा (Gangster Lakhbir Singh Landa) को भारत सरकार (Government of India) ने आतंकवादी (Terrorists) घोषित कर दिया है। भारत सरकार (Home Ministry) के गृह मंत्रालय ने गैरकानूनी गतिविधि अधिनियम (Unlawful Activities Act) के तहत यह फैसला लिया है। लांडा पंजाब के तरनतारन जिले का रहने वाला है। वह वर्तमान में एडमॉन्टन, अल्बर्टा, कनाडा में रहता है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 33 वर्षीय गैंगस्टर खबीर सिंह लांडा खालिस्तानी समूह बब्बर खालसा इंटरनेशनल से संबंधित है और 2021 में मोहाली में पंजाब पुलिस इंटेलिजेंस मुख्यालय पर रॉकेट हमले की योजना बनाने में शामिल था। आरपीजी के संबंध में लांडा का नाम सामने आया था आक्रमण करना। दिसंबर 2022 में तरनतारन के सरहाली पुलिस स्टेशन में इसके साथ ही अन्य आतंकवादी गतिविधियों में भी शामिल होने का मामला दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें – Russia-Ukraine War: रूस का यूक्रेन पर बड़ा हमला, दागी 122 मिसाइलें; 36 ड्रोन बम विस्फोट

आरपीजी हमले का मास्टरमाइंड है लखबीर
गृह मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, लांडा पाकिस्तान से भारत में तस्करी के जरिए लाए जाने वाले हथियारों और आईईडी उपकरणों पर नजर रखता है। वह आरपीजी अटैक का मास्टरमाइंड भी है। उसके पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से संबंध हैं। वह पंजाब के साथ-साथ देश के अलग-अलग हिस्सों में आतंकी मॉड्यूल तैयार करता है। पंजाब पुलिस और एनआईए ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

आतंकियों पर 15 लाख रुपये का इनाम
सितंबर में, राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने कनाडा स्थित आतंकवादी लखबीर सिंह लांडा और पाकिस्तान स्थित हरविंदर सिंह रिंदा सहित पांच बब्बर खालसा इंटरनेशनल आतंकवादियों के बारे में जानकारी के लिए नकद इनाम की घोषणा की थी। एजेंसी ने लांडा और रिंदा के बारे में जानकारी देने वाले को 10 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी। इसके अलावा परमिंदर सिंह कैरा उर्फ पट्टू, सतनाम सिंह उर्फ सतबीर सिंह और यादविंदर सिंह उर्फ पर 5-5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.