Ayodhya Dham: भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या धाम पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, स्वागत के लिए उमड़ी लोगों की भीड़

रामनगरी अयोध्या के इतिहास में आज कई नए अध्याय जुड़ने जा रहे हैं।

497

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) अयोध्या (Ayodhya) पहुंच गए हैं। उनका रोड शो (Road Show) शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री का अयोध्या धाम (Ayodhya Dham) में तीन घंटे रुकने का कार्यक्रम है।

प्रधानमंत्री मोदी का हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath), राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, केशव प्रसाद मौर्य और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी समेत अन्य लोगों ने स्वागत किया।

यह भी पढ़ें- ED: झारखंड के सीएम सोरेन को ED ने सातवीं बार भेजा समन, जानिए क्या है मामला?

अयोध्या में पीएम मोदी का भव्य रोड शो

रामनगरी अयोध्या के इतिहास में आज कई नए अध्याय जुड़ने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चौथी बार मर्यादा पुरुषोत्तम की धरती पर आये हैं। मिथिला को राम नगरी से रेल मार्ग से जोड़ने की संतों की बहुप्रतीक्षित इच्छा को वह पूरा करेंगे और हवाई उड़ान का सपना भी साकार होगा। रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग का भी उद्घाटन करेंगे।

अयोध्या में पीएम मोदी का रोड शो शुरू
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अयोध्या में रोड शो शुरू हो गया है। लोगों ने पीएम मोदी के काफिले पर फूल बरसाकर उनका स्वागत किया है। इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने महर्षि वाल्मिकी एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.