Kanpur: जलती चिता के बगल में लेटा बुजुर्ग, बेहद सोचनीय है कारण

कोहना थानाक्षेत्र के भैरव घाट में एक बुजुर्ग इंसान को सर्दी से बचने के लिए जब कोई उपाय नहीं मिला तो बुजुर्ग शमशान में जाकर जलती चिता के बगल में लेट गया।

291

Kanpur: पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी (snowfall) के साथ पछुआ हवाओं के चलने से उत्तर प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में शीतलहर (cold wave) की स्थिति बन गई है। इससे बचने के लिए लोग तरह तरह के तरीके अपना रहे हैं, लेकिन एक बुजुर्ग (elderly) ने जो तरीका अपनाया वह बेहद सोचनीय है और चर्चा का विषय भी बन गया है। बुजुर्ग ने शीतलहर से बचने के लिए शमशान में जलती चिता के बगल में लेट गया (lay down next to the pyre) और किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

शीतलहर से बचने का नहीं दिखा कोई उपाय
कानपुर में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है और तापमान कम होने से शीतलहर की स्थिति बन गई है। ऐसे में शीतलहर से बचने के लिए लोग अलग-अलग तरह के हथकंडे अपनाते हैं। लेकिन शहर में एक बुजुर्ग ने शीतलहर से बचने के लिए अनोखा तरीका अपनाया। यहां कोहना थानाक्षेत्र के भैरव घाट में एक बुजुर्ग इंसान को सर्दी से बचने के लिए जब कोई उपाय नहीं मिला तो बुजुर्ग शमशान में जाकर जलती चिता के बगल में लेट गया। इस पर वहां के लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो पर तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं और प्रशासन के पुख्ता इंतजाम पर लोग कमेंट भी लिख रहे हैं। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि हिन्दुस्थान समाचार नहीं कर रहा है। पूरा मामला कोहना थानाक्षेत्र के भैरवघाट का बताया जा रहा है।(हि.स.)

यह भी पढ़ें – Smriti Irani: सेवानिवृत्त शिक्षकों ने स्मृति ईरानी से की वेतन न मिलने की शिकायत, फिर क्या हुआ…देखें वीडियो

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.