केंद्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी (Amethi MP Smriti Irani) का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल (Viral) हो रहा है। सेवानिवृत्त शिक्षकों (Retired Teachers) का बकाया नहीं मिलने पर स्मृति ईरानी ने सीधे शिक्षा अधिकारियों (Education Officers) को फोन किया। लेकिन जब उन्होंने अधिकारियों से गलतियां गिनानी शुरू की तो स्मृति ईरानी ने उन्हें अच्छे से जवाब दिया। उन्होंने कहा कि सभी लंबित कार्य आज ही निपटा लें।
गौरतलब है कि स्मृति ईरानी अमेठी के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। शुक्रवार को सेवानिवृत्त शिक्षक विभिन्न मांगों को लेकर उनसे मिले। उनकी बात सुनने के बाद स्मृति ईरानी ने सीधे संबंधित शिक्षा निरीक्षक को फोन किया। इस पर निरीक्षक सेवानिवृत्त शिक्षकों के दस्तावेजों में त्रुटियां बतानी शुरू कर दीं। इसे देखते हुए स्मृति ईरानी ने उनसे आसान शब्दों में कहा है कि वह लंबित काम आज ही पूरा कर लें।
यह भी पढ़ें- Shajar stone: 10 लाख की लागत, डेढ़ साल की मेहनत से हस्तशिल्पी ने बनाया भगवान राम का मंदिर, जानें क्या है खास
72 साल का शिक्षक बकाया राशि के लिये चक्कर काट रहा.अमेठी में स्मृति ईरानी ने फ़ोन पर DIOS को जमकर फटकार लगायी..वीडियो वायरल है..सांसद-मंत्री जनता का दर्द सुनने जाएँगे तभी सच सामने आएगा..अफ़सरशाही से आम इंसान परेशान है..सिस्टम दुरुस्त करिए मंत्री जी🙏🏻
pic.twitter.com/ftq9Su9ASV— Shweta Rai (@Shwetaraiii) December 29, 2023
स्मृति ईरानी ने शिक्षा निरीक्षक को दी चेतावनी
शिक्षा निरीक्षक को न सुनता देख स्मृति ईरानी ने कहा, ‘क्या मैं नियम दिखाकर सारे दस्तावेज इकट्ठा करना शुरू कर दूं?’ यदि यह स्पष्ट हो जाए कि आप जानबूझकर वेतन नहीं दे रहे हैं तो क्या होगा? ये कहते हुए उन्होंने चेतावनी दी। स्मृति ईरानी ने उलटा सवाल पूछा कि आप मुझे दस मिनट तक लेक्चर दे रहे हैं तो शिक्षकों को कितनी परेशानी पहुंचाएंगे? सांसदों के फोन आने के बाद आप कह रहे हैं कि शिक्षक कितने बुरे हैं। आप उनके साथ कितना कुछ कर रहे हैं। मेरे साथ हैं 72 साल के एक सेवानिवृत्त शिक्षक। मेरी विनती है, उन्हें उनका हक दो।
यह अमेठी है…
योगी सरकार शिक्षकों को भी सशक्त बना रही है। बाधा मत बनो। स्मृति ईरानी ने शिक्षा निरीक्षक से कहा, यह अमेठी है, यहां हर नागरिक दस्तावेज लेकर सांसद के पास पहुंच सकता है। उन्होंने लंबित कार्य आज ही पूरा करने को कहा। आगे ईरानी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी अमेठी में एक नाली तक ठीक से नहीं बनवा सके। भाजपा सरकार में अमेठी में जमीन पर काम हुआ है और विकास कार्य तेजी से पूरे हुए हैं और हो रहे हैं।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community