Bihar: किसी भी वक्त बड़ा खेला, जानिये गिरिराज सिंह ने नीतीश और लालू के बारे में और क्या कहा

30 दिसंबर को पटना पहुंचे गिरिराज सिंह ने कहा है कि नीतीश कुमार के लिए एनडीए के सभी दरवाजे बंद हैं।

453

Bihar:  जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के इस्तीफे के बाद से बिहार की राजनीति गर्म है।जदयू की एनडीए(NDA) में वापसी के कयास लगाए जा रहे हैं लेकिन किस पल क्या हो यह कहना मुश्किल है। इस बीच केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह(Union Minister Giriraj Singh) ने नीतीश की एनडीए में वापसी की बात को सीरे से खारिज किया है और बिहार की राजनीति में बड़े खेल की संभावना जताई है।

लालू नीतीश की लूटिया डुबोने के लिए तैयार बैठै हैं
30 दिसंबर को पटना पहुंचे गिरिराज सिंह ने कहा है कि नीतीश कुमार(Nitish Kumar) के लिए एनडीए के सभी दरवाजे बंद हैं। नीतीश कुमार की लुटिया डूबने वाली है। लालू प्रसाद नीतीश कुमार की लुटिया डूबोने के लिए तैयार बैठे हैं। विधायकों की अलग मीटिंग हुई है। विधानसभा अध्यक्ष भी पटना में ही मौजूद हैं। कुछ न कुछ बड़ा खेल होने वाला है। ललन सिंह और लालू प्रसाद पार्टी तोड़ने के माहिर खिलाड़ी हैं। नीतीश कुमार इस बात को अच्छी तरह से समझ गए हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी वक्त कुछ भी हो सकता है, देखते रहिए।

Prime Minister मोदी ने जम्मू-कश्मीर को एक नया सूर्याेदय दिया है, भाजपा नेता चुघ नें अब्दुल्ला, मुफ्ती पर कही ये बात

किसी भी वक्त हो सकता है तख्ता पलट
राजग में शामिल जीतन राम मांझी ने कहा है कि राजनीति संभावनाओं का खेल है और किसी भी वक्त तख्ता पलट हो सकता है। अब गिरिराज सिंह ने भी कह दिया है कि किसी भी वक्त बड़ा खेल हो सकता है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.