Ayodhya: मोदी आए तो खुल गए मीरा के भाग्य, यह स्वीकृति पत्र लेकर घर पहुंचे अधिकारी

मुख्यमंत्री कार्यालय से प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को निर्देश जारी हुआ कि मीरा को मुख्यमंत्री जन आरोग्य बीमा योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड प्रदान किया जाय।

495

Ayodhya: आवास, उज्ज्वला योजना की लाभार्थी मीरा (Meera, beneficiary of Ujjwala scheme) के लिए शनिवार जीवन में बड़ी खुशियां लेकर आया। दोपहर में मीरा के घर अचानक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पहुंच गए। प्रधानमंत्री के एकाएक पहुंचने से आह्लादित मीरा ने उन्हें चाय पिलाई (served tea) तो शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के निर्देश पर अयोध्या के कमिश्नर गौरव दयाल और जिलाधिकारी नीतीश कुमार मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड का स्वीकृति पत्र (Approval letter of Ayushman card) लेकर उसके घर पहुंच गए।

मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी हुआ निर्देश
कमिश्नर गौरव दयाल ने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय से प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को निर्देश जारी हुआ कि मीरा को मुख्यमंत्री जन आरोग्य बीमा योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड प्रदान किया जाय। इस सम्बंध में उनकी ओर से स्वीकृति पत्र लेकर मीरा के घर पहुंचे थे। मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप जल्द ही उन्हें इस योजना से आच्छादित कर दिया जाएगा।

बिना रिश्वत दिए मिले सभी लाभ
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मीरा से पूछा था कि आपको क्या लाभ मिला तो मीरा ने बताया था कि उन्हें आवास, उज्ज्वला, राशन, पानी, बिजली समेत कई योजनाओं का बिना किसी भेदभाव और किसी को रिश्वत खिलाए बिना लाभ मिला है।(हि.स.)

यह भी पढ़ें – Prime Minister मोदी ने जम्मू-कश्मीर को एक नया सूर्याेदय दिया है, भाजपा नेता चुघ नें अब्दुल्ला, मुफ्ती पर कही ये बात

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.