Mann Ki Baat: ‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने की राम मंदिर से लेकर फिट इंडिया तक की बात, कहा- भारत आत्मविश्वास से भरा है

प्रधानमंत्री ने 'मन की बात' में देश की उपलब्धियों को लेकर मिले संदेशों के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। साथ ही पिछले साल देश के खिलाड़ियों और कलाकारों की उपलब्धियों का भी जिक्र किया।

547

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने रविवार (31 दिसंबर) को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ (Mann Ki Baat) के 108वें एपीसोड में देशवासियों (Countrymen) को नव वर्ष की बधाई दी। उन्होंने कहा कि माला के एक सौ आठ मनकों की तरह यह एपीसोड भी उनके लिए महत्व रखता है।

उन्होंने कहा, ‘भारत आत्मविश्वास से भरपूर है। विकसित भारत (Developed India) की भावना से ओत-प्रोत है। आत्मनिर्भरता (Self-Reliance) की भावना है। हमें 2024 में भी यही भावना और गति बरकरार रखनी है।’

यह भी पढ़ें- Bihar: सड़क पर हादसे का शिकार हुई ट्रेन की बोगी, भागलपुर में पुल से नीचे गिरी; कोई हताहत नहीं

भारत की क्षमता बहुत प्रभावशाली: प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ में देश की उपलब्धियों को लेकर मिले संदेशों के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। साथ ही पिछले साल देश के खिलाड़ियों और कलाकारों की उपलब्धियों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि भारत की क्षमता बहुत प्रभावशाली है और हमें इन लोगों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना होगा। भारत का ‘इनोवेशन हब’ बनना इस बात का प्रतीक है कि हम रुकने वाले नहीं हैं।

शारीरिक स्वास्थ्य और फिटनेस की बहुत चर्चा: पीएम मोदी
साल के आखिरी एपिसोड में प्रधानमंत्री मोदी ने बाजरा के फायदों का बखान करते हुए फिट इंडिया मिशन की बात की। इस एपिसोड में पीएम मोदी ने सद्गुरु जग्गी वासुदेव, हरमनप्रीत कौर, विश्वनाथन आनंद और अक्षय कुमार के ऑडियो संदेश भी सुनाए। पीएम मोदी ने यह भी कहा, ‘दोस्तों, आज शारीरिक स्वास्थ्य और फिटनेस की बहुत चर्चा होती है, लेकिन इससे जुड़ा एक और महत्वपूर्ण पहलू मानसिक स्वास्थ्य है। मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं कि फिट इंडिया के सपने को साकार करने की दिशा में नवीन स्वास्थ्य सेवा स्टार्टअप के बारे में मुझे लिखते रहें।

एआई टूल्स के महत्व के बारे में पीएम मोदी ने बात की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि कैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी नवीन तकनीक ने समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सुविधा ला दी है। उन्होंने काशी-तमिल संगमम कार्यक्रम को याद किया, जहां स्वदेशी एआई-संचालित भाषिनी ऐप ने उनके शब्दों का हिंदी से तमिल में आसानी से उचित अनुवाद सुनिश्चित किया था। उन्होंने कहा कि ऐसी तकनीक लागू होने के बाद न्यायपालिका और शिक्षा समेत विभिन्न क्षेत्रों में कामकाज में आसानी होगी। उन्होंने कहा, “मैं युवाओं से वास्तविक समय के अनुवाद से संबंधित एआई टूल का पता लगाने और उन्हें 100 प्रतिशत फुलप्रूफ बनाने का आग्रह करता हूं।”

राम मंदिर पर बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन से पहले मिली प्रतिक्रिया की सराहना की. उन्होंने स्वीकार किया कि 22 जनवरी को भगवान राम के अभिषेक में कविता, गद्य और अन्य रचनात्मक तत्वों का कितना योगदान दिया जा रहा है। उन्होंने नागरिकों से #रामभजन सोशल मीडिया पर राम मंदिर के उद्घाटन से संबंधित सभी कलाकृतियों को इकट्ठा करने की अपील की।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.