Bihar: कोरोना से दस साल की बच्ची की मौत, कार्यक्रम में जाना पड़ा महंगा

बच्ची एक रिश्तेदार के यहां किसी कार्यक्रम में गया के शेरघाटी गई हुई थी। कार्यक्रम में गया और आसनसोल समेत अन्य शहरों के लोग भी शामिल हुए थे

517

Bihar: राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या (Number of corona infected) तेजी से बढ़ रही है। बीते 24 घंटे में कोरोना के सात मरीज मिले हैं। इनमें पटना और गया में तीन-तीन जबकि दरभंगा में एक मरीज है। ताजा मामला सासाराम का है, जहां कोरोना पॉजिटिव 10 साल की बच्ची (Corona positive 10 year old girl) की इलाज के दौरान रविवार को मौत (died) हो गयी। सासाराम सिविल सर्जन डॉ. केएन तिवारी ने इसकी पुष्टि की है। डॉक्टर के अनुसार बच्ची फेफड़े की गंभीर इंफेक्शन से ग्रसित थी।

अस्पताल में चल रहा था इलाज
उन्होंने बताया है कि नोखा के लिलारी की रहने वाली 10 वर्षीय साधना कुमारी की मौत हुई है। वह हरेंद्र गिरी की पुत्री थी। डेहरी के जमुहार स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में बच्ची का इलाज चल रहा था, जहां उसकी मौत हुई है। बच्ची में कोरोना का कौन सा वेरिएंट है। इसकी जानकारी के लिए तमाम रिपोर्ट को जांच के लिए पटना भेजा गया है।

रिश्तेदार के यहां किसी कार्यक्रम में गयी थी बच्ची
सिविल सर्जन ने बताया कि परिजनों के अनुसार, बच्ची एक रिश्तेदार के यहां किसी कार्यक्रम में गया के शेरघाटी गई हुई थी। कार्यक्रम में गया और आसनसोल समेत अन्य शहरों के लोग भी शामिल हुए थे, जहां उसकी तबीयत खराब होने लगी। उसे 25 दिसम्बर को जमुहार के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। जांच में कोरोना का रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया था। संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उसके परिजनों और गांव के आसपास के लोगों का भी कोरोना जांच कराया गया लेकिन किसी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव नहीं आयी। वैसे पूरी तरह से सतर्कता बरती जा रही है। (हि.स.)

यह भी पढ़ें – हीरे और सैनिकों को तैयार करने की प्रक्रिया एक जैसी : Rajnath Singh

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.