West Bengal: जानिये, सुब्रत बख्शी ने ऐसा क्या कहा कि वर्ष के पहले दिन ही अभिषेक को लेकर टीएमसी में मच गई तकरार

पिछले कई दिनों से अभिषेक बनर्जी पार्टी के बड़े कार्यक्रमों में नहीं आ रहे हैं। 30 दिसंबर को उनके समर्थक नेताओं ने उन्हें मनाने की कोशिश की।

558

West Bengal: वर्ष 2024 जिस तरह से पूरे देश के लिए खास होने वाला है, उसी तरह से पश्चिम बंगाल के लिए भी बेहद खास है। इस साल की शुरुआत में सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस(Ruling Trinamool Congress Party) के नेताओं में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी(Chief Minister Mamata Banerjee’s nephew Abhishek Banerjee) को लेकर तकरार छिड़ गई है।

1 जनवरी पार्टी का स्थापना दिवस
खास बात ये है कि एक जनवरी तृणमूल कांग्रेस पार्टी का स्थापना दिवस (January 1, foundation day of Trinamool Congress Party) भी है। इस मौके पर संबोधन करते हुए पार्टी के राज्य अध्यक्ष सुब्रत बख्शी(State President Subrata Bakshi) ने कहा कि अभिषेक पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव हैं। मुझे उम्मीद है कि वह लड़ाई के मैदान से पीछे नहीं हटेंगे। अगर वे लड़ेंगे तो ममता बनर्जी को सामने रखकर ही लड़ेंगे। उनके इस बयान को लेकर तकरार छिड़ी है। हालांकि उन्होंने एक तरह से अभिषेक बनर्जी के पक्ष में ही बात की लेकिन पार्टी प्रवक्ता और अभिषेक बनर्जी के खास कहे जाने वाले कुणाल घोष ने इस पर सवाल खड़ा कर दिया है। सोमवार को कुणाल घोष ने कहा कि अभिषेक को लेकर सुब्रत बख्शी का बयान आपत्तिजनक है। उन्हें इस तरह से नहीं बोलना चाहिए। क्या बोलना है, यह सोच समझ कर ही बोला जाना चाहिए।

अभिषेक के समर्थक नेताओं को आपत्ति
दरअसल सुब्रत बख्शी ने जो बातें कही हैं, उनमें से दो बिंदुओं को लेकर अभिषेक के समर्थक नेताओं को आपत्ति(Leaders supporting Abhishek objected) है। पहला बिंदु है कि मुझे उम्मीद है अभिषेक बनर्जी लड़ाई की मैदान से नहीं हटेंगे। यानी यह कहने की कोशिश हो रही है कि अभिषेक राजनीतिक लड़ाई से पीछे हटना चाहते हैं। दूसरा “अगर लड़ेंगे तो ममता बनर्जी को सामने रखकर। इसे भी लेकर दावा किया जा रहा है कि शायद इसके जरिए यह कहने की कोशिश हो रही है कि अभिषेक बनर्जी पार्टी में खुद को अधिक अहमियत देना चाहते हैं। इसी को लेकर आपत्ति जताई गई है।

Tamil Nadu: 2 जनवरी को पीएम मोदी का दौरा, जानिये लोकसभा चुनाव के लिए क्यों है खास

नेताओं ने की मनाने की कोशिश
दरअसल पिछले कई दिनों से अभिषेक बनर्जी पार्टी के बड़े कार्यक्रमों में नहीं आ रहे हैं। 30 दिसंबर को उनके समर्थक नेताओं ने उन्हें मनाने की कोशिश की थी लेकिन उन्होंने साफ कह दिया है कि वे लोकसभा चुनाव(Lok Sabha Elections) में अपने आप को केवल डायमंड हार्बर(Diamond Harbor) तक सीमित रखेंगे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.