केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) मंगलवार (2 जनवरी) को जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) पर एक उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक (High Level Security Review Meeting) की अध्यक्षता (Chairmanship) करेंगे। बैठक में कानून व्यवस्था (Law and Order) की स्थिति (Situation) और सुरक्षा ग्रिड (Security Grid) जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी।
मिली जानकारी के अनुसार, बैठक में गृहमंत्री सुरक्षा ग्रिड के कामकाज, सुरक्षा पहलुओं के साथ-साथ केंद्र शासित प्रदेश में विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। सूत्रों ने बताया कि बैठक में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्य सचिव अटल डुल्लू और पुलिस महानिदेशक आरआर स्वैन मौजूद रहेंगे।
यह भी पढ़ें- Hit and Run Case: सड़कों पर उतरे बस और ट्रक ड्राइवर, नए ‘हिट एंड रन कानून’ पर जताया विरोध
बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला, इंटेलिजेंस ब्यूरो के निदेशक तपन डेका, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और सीमा सुरक्षा बल के पुलिस महानिदेशकों के अलावा गृह मंत्रालय और जम्मू-कश्मीर के संबंधित अधिकारी भी शामिल होंगे।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community