Lok Sabha Elections 2024: भाजपा ने बनायी नयी समिति, जानिए उद्देश्य और समिति की जिम्मेदारी

असंतुष्ट नेताओं को पार्टी में शामिल (join the party) कराने की जिम्मेदारी इस समिति को सौंपी गई है।

448
File Photo

Lok Sabha Elections 2024: नई दिल्ली में 02 जनवरी को भारतीय जनता पार्टी (BJP) की बैठक (meeting) हुई। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हुई बैठक में भाजपा के असंतुष्ट नेताओं को मनाने और दूसरी पार्टियों के नेताओं को भाजपा में शामिल कराने पर चर्चा की गई और एक नयी समिति (new committee) भी बनायी गई। बताया जा रहा है कि असंतुष्ट नेताओं को भाजपा में शामिल (Join BJP) कराने की जिम्मेदारी इस समिति को सौंपी गई है।

एक सीएम, तीन केंद्रीय मंत्री और तीन महासचिवों की समिति
जानकारी के अनुसार भाजपाध्यक्ष अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) की अध्यक्षता में हुई दिल्ली की इस महत्वपूर्ण बैठक में बनाई गई इस समिति में असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा, तीन केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, भूपेन्द्र यादव और मनसुख मंडाविया,  महासचिव विनोद तावड़े, तरूण चुघ और सुनील बंसल आदि को शामिल किया गया हैं।

भाजपा का अप्रत्याशित प्रयोग
गौरतलब हो कि देश में भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जिसको लेकर यह कहा जा सकता है कि यह पार्टी हमेशा चुनावी मोड में रहती है। पिछले कुछ चुनावों पर नजर दौड़ाएं तो पाएंगे कि भाजपा ने चुनाव पूर्व तैयारियों के बाबत पार्टी में कई ऐसे अभूतपूर्व नये-नये प्रयोग किए है, जिनसे उसे काफी फायदा भी हुआ है। गत मध्य प्रदेश चुनाव में भाजपा ने बूथ स्तर तक पार्टी के कार्यकर्ताओं को जिस तरह से कार्यों की जिम्मेदारियां सौंपी और उसे सफलतापूर्वक अंजाम भी देने में सफल रही, वह एक अप्रत्याशित प्रयोग ही था।

यह भी पढ़ें – Goa: धर्म परिवर्तन के आरोप में पादरी गिरफ्तार, पहले से ही ‘इतने” मामले हैं दर्ज

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.