Road accident in Assam: असम में ट्रक-बस की टक्कर में 12 की मौत

मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। काफी तेज गति से आ रहे कोयले से भरे ट्रक और बस के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में ट्रक और बस दोनों के ड्राइवरों की मौत हो गई है।

488
File Photo

Road accident in Assam: असम के गोलाघाट जिले (Golaghat district of Assam) के देरगांव में आज तड़के ट्रक और बस की टक्कर(truck-bus collision)  में 12 लोगों की मौत (12 killed) हो गई। बड़ी संख्या में लोग घायल (Injured)  हुए हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। काफी तेज गति से आ रहे कोयले से भरे ट्रक और बस के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में ट्रक और बस दोनों के ड्राइवरों की मौत हो गई है। यह घटना राष्ट्रीय राजमार्ग 37 पर डेरगांव में सुबह करीब 5 बजे हुई।

बस में थे 40 से अधिक लोग
बताया गया है कि बस में 40 से अधिक लोग सवार थे। सभी पिकनिक मनाने जा रहे थे। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। कुछ कम घायलों को डेरागांव के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि गंभीर घायलों को जोरहाट मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (जेएमसीएच) ले जाया गया है।

सड़क पर चल रहा था मरम्मत कार्य
जानकारी के अनुसार एनएच के एक तरफ सड़क की मरम्मत चल रही थी और इसीलिए दोनों दिशाओं से वाहन डिवाइडर के दूसरी तरफ का उपयोग कर रहे थे। बस के यात्रियों में से अधिकांश भरलुखुवा गांव के थे। वे पिकनिक मनाने जा रहे थे। टक्कर इतना भीषण था कि 10 लोगों की मौत बस में ही हो गयी। जबकि दो लोगों की मौत अस्पताल में हो गयी।

यह भी पढ़ें – Ayodhya में ‘जीरो कार्बन एमिशन’ वाली ‘ईवी प्लस’ परिवहन पर योगी सरकार का फोकस

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.