Liquor scam case: आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) कथित दिल्ली शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समक्ष आज पेश नहीं होंगे। केजरीवाल ने इस संबंध में ईडी को पत्र लिखकर जवाब दिया है। एजेंसी ने केजरीवाल को तीसरा समन (third summons) भेजकर तीन जनवरी को पूछताछ (inquiry) में शामिल होने के लिए बुलाया था।
जेल में हैं आम आदमी पार्टी के दो बड़े नेता
केजरीवाल ने ईडी को भेजे पत्र में कहा है कि, वह जांच में सहयोग करने के लिए तैयार हैं, लेकिन एजेंसी का नोटिस अवैध है। आम आदमी पार्टी के नेताओं ने आरोप लगाया है कि जांच एजेंसी का इरादा अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करना और चुनाव प्रचार से रोकना है। उल्लेखनीय है कि इस मामले में केजरीवाल की पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पहले से सलाखों के पीछे हैं।(हि.स.)
यह भी पढ़ें – Ranchi: सीएम हेमंत सोरेन के करीबियों के घर ED की बड़ी छापेमारी, जानें क्या है मामला
Join Our WhatsApp Community