Jharkhand के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू(Chief Minister Hemant Soren’s press advisor Abhishek Prasad alias Pintu) के रातू रोड स्थित आवास पर ईडी की छापेमारी(ED raid) चल रही है। इस दौरान ईडी ने मिस्त्री बुलाकर लॉकर खुलवाया। इसके अलावा रांची के आर्किटेक्ट विनोद सिंह(Ranchi architect Vinod Singh) के पिस्का मोड़ स्थित नीचांचल कंपाउंड और रांची स्थित बिरसा मुंडा जेल(Birsa Munda Jail) में कार्यरत जमादार अवधेश सिंह के घर भी ईडी ने छापेमारी की है। ईडी की छापेमारी जारी है।
डीसी से भी हो रही पूछताछ
साहिबगंज के डीसी रामनिवास यादव से ईडी की टीम पूछताछ कर रही है। ईडी की टीम 3 दिसंबर को डीसी रामनिवास यादव के आवासीय कार्यालय पहुंची है। आवासीय कार्यालय में कई कागजात की जांच के बाद डीसी ने उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। उनसे अवैध खनन से जुड़े मामले में पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा विनोद सिंह के घर प्रिंटर मंगवाया गया है।