Vishwa Hindu Parishad: कर्नाटक सरकार पर वीएचपी ने रामभक्तों को लेकर लगाए ये आरोप

जैन ने कहा कि 10 हजार से अधिक मामले उस समय झूठे तौर पर दर्ज किए गए थे। क्या वो उन सब को पुर्नजीवित कर, कर्नाटक के हिंदू समाज में भय का माहौल पैदा करना चाहती है?

494

Vishwa Hindu Parishad के केन्द्रीय संयुक्त महामंत्री डॉ सुरेन्द्र जैन(Central Joint General Secretary Dr. Surendra Jain) ने 3 जनवरी को कहा है कि कर्नाटक की कांग्रेस सरकार(Congress government of Karnataka) राम जन्म भूमि आंदोलन के समय दर्ज किये गए झूठे मुकदमों को पुनर्जीवित करने का षडयंत्र(Conspiracy to revive false cases) रच रही है।

बुजुर्ग रामभक्तों को फंसाने का आरोप
पुराने 30-35 वर्ष के मामलों को, जिनके अंदर आरोपित अनेक व्यक्तियों की मृत्यु भी हो चुकी है और अधिकांश की आयु 70 से 80 वर्ष के बीच में है, उन्हें फंसाया जा रहा है। क्योंकि वे मामले झूठे थे, कुछ सरकारों ने बाद में वापस भी लिए। आज उनको दोबारा से पुनर्जीवित कर के उन कार्यकर्ताओं को, जो जीवित बचे हैं, दोबारा से गिरफ्तार किया जा रहा है। इन सब कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर के कांग्रेस सरकार आखिर क्या सिद्ध करना चाहती है।

Jharkhand:  मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार के घर ईडी की छापेमारी, ऐसे खोले लॉकर

दर्ज किए गए थे 10 हजार झूठे मामले
जैन ने कहा कि 10 हजार से अधिक मामले उस समय झूठे तौर पर दर्ज किए गए थे। क्या वो उन सब को पुर्नजीवित कर, कर्नाटक के हिंदू समाज में भय का माहौल पैदा करना चाहती है? क्या यही कांग्रेस का असली चेहरा है? एक ओर कांग्रेसी प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण को प्राप्त करने के लिए लालाइत हो रहे हैं और वहीं, दूसरी ओर हिंदू कार्यकर्ताओं पर इस तरह से अत्याचार कर रहे है। मुझे लगता है कि यही कांग्रेस का असली चेहरा है।

जैन ने आगे कहा कि जिस समय 1949 में राम लला का विग्रह प्रकट हुआ था, उस समय भी पंडित जवाहरलाल नेहरू और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने उस मूर्ति को जबरन हटाने की कोशिश की थी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.