Sultanpur: पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी(Former Union Minister and MP Maneka Sanjay Gandhi) 22 जनवरी को भगवान श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा(Lord Shri Ram Temple Pran Pratistha) के कार्यक्रम पर कहा कि इस देश की एकता के लिए भगवान श्रीराम मंदिर बहुत जरूरी है। इससे एक नवीनता आएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) ने बहुत ही बारीकी से इस काम को किया है, जिसके लिए उनकी पूरे विश्व में जय-जयकार(Cheers all over the world) हो रही है।
सुलतानपुर के इन स्थानों का भी होगा विकास
मेनका गांधी ने कहा कि मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के बाद सुलतानपुर(Sultanpur) के रामायण सर्किट से जुड़े सीताकुंड घाट(Sitakund Ghat connected to Ramayana Circuit) एवं धोपाप स्थल का भी विकास होगा। 3 जनवरी को दौरे के पहले दिन जयसिंहपुर के हरिहरपुर गांव में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या(Ayodhya, the birthplace of Maryada Purushottam Lord Shri Ram) में बन रहे भव्य मंदिर दर्शन हेतु घर-घर पूजित अक्षत को वितरित किया। इसके बाद सराय जेहली गांव में बृहद जन चौपाल कार्यक्रम में शामिल होकर बड़ी संख्या में फरियादियों की समस्याओं का समस्त विभाग के अधिकारियों के सहयोग से निस्तारण किया।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2176 को सौंपी चाबी
गांधी ने गोसैसिंहपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत पूर्ण हो चुके आवास के 2176 लोगो के लाभार्थियों को स्वामित्व प्रमाण पत्र एवं चाभी का वितरण किया।श्रीमती गांधी ने सरतेजपुर गांव जाकर बलिदानी कारसेवक स्व. राम बहादुर वर्मा की पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि व्यक्ति की। श्रीमती गांधी ने 2176 लोगों को पीएम आवास की चाभी सौंपते हुए कहा कि आम आदमी के लिए घर बहुत ही महत्वपूर्ण है।