Uttarakhand: देश, संगठन को और अधिक मजबूत करने के लिए सीएम ने पार्टी पदाधिकारियों को दिया ये मंत्र

मुख्यमंत्री ने कहा कि 2014 से प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार हुआ है, प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आज देश में प्रतिदिन 38 किलोमीटर सड़क का निर्माण हो रहा है।

204

Uttarakhand के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी(Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि हमें समाज हित से जुड़े सभी विषयों के माध्यम से समाज के हर वर्ग और हर व्यक्ति तक जुड़ना होगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) की भांति देश और अपने संगठन को और अधिक मजबूत करने के लिए दिन-रात काम करना होगा।

 हर क्षेत्र में जबरदस्त प्रगति पर देश
4 जनवरी को सुभाष रोड स्थित होटल में भारतीय जनता पार्टी संयुक्त मोर्चा(Bharatiya Janata Party Joint Front) प्रदेश पदाधिकारी की बैठक को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संबोधित करते हुए यह बातें कहीं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व का ही प्रतिफल है कि पिछले नौ वर्षों में देश के हर वर्ग तक विकास की धारा पहुंची है। आजादी के बाद के वर्षों की तुलना में पिछले नौ वर्षों के दौरान विकास के सभी मापदंडों के आधार पर हम कह सकते हैं। हमारे देश ने हर क्षेत्र में जबरदस्त प्रगति की है,जिसका लोहा आज संपूर्ण विश्व मान रहा है। वर्ष 2014 से देश की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी पर अपना भरोसा जताया है।

प्रधानमंत्री मोदी की ’सबका साथ,सबका विकास’ की सोच चरितार्थ
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन नौ वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार(Central Government headed by Prime Minister Narendra Modi) ने सेना के आधुनिकीकरण से लेकर सीमाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया है। प्रत्येक नागरिक को कोरोना वैक्सीन पहुंचाने से लेकर हथियार और मोबाइल उत्पादन तक, शिक्षा का बजट तीन गुना बढ़ाया है। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति(New National Education Policy) बनाने तक,साढ़े तीन करोड़ से अधिक गरीबों को आवास देने से लेकर 80 करोड़ से अधिक लोगों को खाद्य सुरक्षा प्रदान करने तक, 10 करोड़ उज्ज्वला गैस कनेक्शन देने से लेकर करोड़ों लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ देने तक,हर क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किये हैं। यह भी उल्लेखनीय है कि किस तरह उज्ज्वला योजना की 10 करोड़ वीं लाभार्थी के अयोध्या स्थित घर पर प्रधानमंत्री ने जाकर स्वयं चाय पी। यह प्रधानमंत्री मोदी की ’सबका साथ,सबका विकास’ की सोच को चरितार्थ करता है।

अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना होगा
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हमें भी उत्तराखंड में विभिन्न योजनाओं का लाभ पाने वाले लाभार्थियों से मिलकर अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है या नहीं,यह जानकारी प्राप्त करने के प्रयास करने होंगे। तीन तलाक खत्म करना,अयोध्या में राम मंदिर निर्माण,धारा 370 का खात्मा, काशी विश्वनाथ में भव्य कॉरिडोर का निर्माण,उज्जैन में महाकाल लोक का निर्माण, बद्रीनाथ और केदारनाथ धामों का पुनर्निर्माण ये कुछ ऐसे महत्वपूर्ण कार्य हैं जिनको आने वाली पीढ़ियां भी हमेशा याद रखेंगी। इसके साथ ही 22 जनवरी को वो घड़ी आने वाली है, जिसका हमें वर्षों से इंतजार था।

 लौट रहा है सांस्कृतिक वैभव
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2014 से प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार हुआ है, प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आज देश में प्रतिदिन 38 किलोमीटर सड़क का निर्माण हो रहा है। मिशन इन्द्रधनुष योजना के तहत बच्चों को जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए वैक्सीन लगाई जा रही है। आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सांस्कृतिक वैभव पुनः वापस लौट रहा है। आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व का एक अग्रणी राष्ट्र बन चुका है।

MP: घने कोहरे और कड़ाके सर्दी की चपेट में प्रदेश, बचाव के लिए एडवायजरी जारी

उत्तराखंड को देश का श्रेष्ठ राज्य बनाना लक्ष्य
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा से हमारी सरकार भी उत्तराखंड को देश का श्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए दिन रात कार्य कर रही है। हमारे कार्यकाल में उत्तराखंड में बहुत से कार्य पहली बार हुए हैं। पहली बार भर्तियों में घोटाले करने वालों पर कड़ी क़ानूनी कार्रवाई के लिए नकल विरोधी कानून लागू किया गया, धर्मांतरण रोकने के लिए कानून लागू किया गया,लैंड जिहाद और लव जिहाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई, उत्तराखंड में सामान नागरिक आचार संहिता कानून लागू होने जा रहा है,भ्रष्टाचारियों पर सख्त कार्यवाही हो रही है, राजस्व पुलिस की जगह रेगुलर पुलिस की तैनाती की जा रही है,आपदा प्रबंधन पर विश्व स्तरीय कार्यक्रम उत्तराखंड में हुआ,उत्तराखंड,डेस्टिनेशन उत्तराखंड के रूप में निवेश का हब बनने जा रहा है। पिछले जो कार्य 23 वर्षों में नहीं हुए थे,वह हमारी सरकार ने किए हैं और आगे भी करती रहेगी। भू-कानून भी यदि कोई लाएगी तो हमारी सरकार ही लाएगी। पहले भी युवाओं को नकल विरोधी कानून के विरोध में भड़काया गया था,लेकिन अब उनके लोग ही हमारे द्वारा लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों को सही ठहरा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य हित में हमने जो प्रयास किया है,जो मेहनत की है,वो सबके सामने है और हमारा संकल्प है कि हम इस प्रकार के कार्य करते रहेंगे। हमें गांव,गरीब,किसान, दलित, पीड़ित, वंचित, शोषित, आदिवासी, युवाओं एवं महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए निरंतर कार्य करने का संकल्प लेना होगा। हमें ’विकल्प रहित संकल्प’ के साथ यह संकल्प लेना है कि जब तक केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक नहीं पहुंच जाता तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे,आराम से नहीं बैठेंगे।

जनता का विश्वास भाजपा को मिलना निश्चित
हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि 550 वर्षों के इंतजार के बाद प्रभु श्रीराम अपने जन्मस्थान में विराज रहे हैं। साथ ही बेहद गौरव की बात है कि यह सब त्रेता युग के बाद पीएम मोदी के नेतृत्व देश में जारी राम राज में यह सब संभव हो रहा है। लिहाजा देश के विकास और सांस्कृतिक क्रांति के इस दौर में जनता का विश्वास भाजपा को मिलना तय है। प्रदेश में भी विपक्ष मुद्दाविहीन होकर अफवाह फैलाने की नीति पर काम कर रहा है। उनके पास जनता के पास जाने का नैतिक साहस नहीं है और झूठ फैलाने का काम कर रहा है। लिहाजा हमें जनता में जाकर भाजपा सरकारों के ट्रैक रिकॉर्ड को रखना है। साथ सरकार के कामों के साथ साथ विश्वास भी जगाना है कि शीघ्र ही यूसीसी, मूल निवास और सख्त भू कानून भी भाजपा सरकार में ही लेकर आएगी। सभी कार्यकर्ताओं को चुनावों के लिए पूरी तरह जुटना है और जीत के सभी सभी पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त करने हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.