Delhi: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर(Union Minister of Information and Broadcasting and Youth and Sports Affairs Anurag Singh Thakur) ने 4 जनवरी को अरविंद केजरीवाल द्वारा लगातार ईडी के समन की अनदेखी करने और दिल्ली सरकार के मोहल्ला क्लीनिक में भ्रष्टाचार के आरोपों(Allegations of corruption in Mohalla Clinic of Delhi Govt) पर प्रतिक्रिया दी है। पत्रकारों के साथ बातचीत में अनुराग ठाकुर ने सवालिया लहजे में कहा कि क्या अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) देश के नियम कानून से ऊपर हैं? वह ईडी के सामने पेश होने से क्यों डर रहे हैं?
केजरीवाल कट्टर भ्रष्टाचारीः ठाकुर
अनुराग ठाकुर ने अरविंद केजरीवाल को कट्टर भ्रष्टाचारी बताते हुए कहा कि राजनीति में आने से पहले कट्टर ईमानदारी की डींगें हांकने वाले अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार आज सबसे भ्रष्टाचारी पार्टी और सरकार के रूप में सामने आई है। इनके एक के बाद एक घोटाले सामने आ रहे हैं। इन्होंने जिसको कट्टर ईमानदारी का सर्टिफिकेट बांटा, उनमें से एक को भी कोर्ट से जमानत नहीं हो रही है।
लोगों के जीवन से खिलवाड़ करने वाले सीएम केजरीवाल
उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल आज लोगों के जीवन से खिलवाड़ करने वाले, अराजकता और भ्रष्टाचार फैलाने वाले और संवैधानिक संस्थाओं पर निराधार आरोप लगाने वाले नेता के तौर पर प्रसिद्ध हो चुके हैं। उनके उपमुख्यमंत्री, मंत्री और सांसद आदि जेलों में पड़े हैं।
सभी भ्रष्टाचारों में हाथ
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल का भी इन सभी भ्रष्टाचारों में हाथ है। पहले फर्जी दवाइयों का घोटाला सामने आया और अब फर्जी टेस्टिंग के नाम पर भी घोटाले की बात सामने आ रही है। यह सीधे तौर पर लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ है।