Mumbai: साकीनाका में दबोचे गए दो नाइजीरियाई नागरिक, इतने करोड़ की ड्रग्स बरामद

साकीनाका पुलिस स्टेशन की टीम ने साकीविहार रोड पर हंसा इंडस्ट्रियल इस्टेट के पास से दो नाइजीरियाई नागरिकों के गिरफ्तार किया है।

275

Mumbai के साकीनाका पुलिस स्टेशन(Sakinaka Police Station) की टीम ने साकीविहार रोड पर हंसा इंडस्ट्रियल इस्टेट(Hansa Industrial Estate on Saki Vihar Road) के पास से दो नाइजीरियाई नागरिकों(two nigerian citizens) को 9 करोड़ रुपये की ड्रग्स के साथ गिरफ्तार(Arrested with drugs) किया है। इस मामले की गहन छानबीन साकीनाका पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।

Veer Savarkar: स्वतांत्र्यवीर सावरकर मुक्ति शताब्दी वर्ष पर पुणे में ढोल-नगाड़ों के साथ निकाली गई यात्रा, सैकड़ों देशभक्त हुए शामिल

सूचना के आधार पर कार्रवाई
पुलिस के अनुसार साकीनाका पुलिस स्टेशन की टीम को 6 जनवरी की रात को ड्रग के साथ दो विदेशी नागरिकों के आने की जानकारी मिली थी। इसी जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने हंसा इंडस्ट्रियल इस्टेट के सामने निगरानी रखी थी। जब दोनों संदिग्ध मौके पर पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें रोककर उनकी तलाशी ली। दोनों के बैग में नशीली दवाओं के 88 बड़े कैप्सूल पाए गए, जिन्हें पुलिस ने तत्काल अपने कब्जे में ले लिया। बरामद ड्रग की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 9 करोड़ रुपये आंकी गई है। साकीनाका पुलिस स्टेशन की टीम दोनों आरोपितों से मुंबई शहर में ड्रग्स सप्लाई के बारे में पूछताछ कर रहे हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.