Mumbai News: एंटी टेरोरिस्ट स्कॉड (ATS) की टीम ने बोरीवली में स्थित एलोरा गेस्ट हाउस (Ellora Guest House located in Borivali) में बीती रात छापा मारकर 6 संदिग्धों को गिरफ्तार किया (6 suspects arrested) है। इन सभी के पास से 3 बंदूक और 36 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। इन संदिग्धों की गिरफ्तारी से जांच एजेंसियों के कान खड़े हो गए हैं और हर एंगल से पूछताछ की जा रही है।
केंद्रीय जांच एजेंसी भी पहुंची मुंबई
एंटी टेरोरिस्ट स्कॉड को बोरीवली इलाके में स्थित एलोरा गेस्ट हाउस में संदिग्ध बदमाशों के छिपे होने की गोपनीय जानकारी मिली थी। इस पर एटीएस की टीम ने बीती रात छापेमारी की। एटीएस की टीम के पहुंचते ही गेस्ट हाउस में हड़कंप मच गया, लेकिन एटीएस ने गेस्ट हाउस में छिपे 6 संदिग्धों के पास से 3 बंदूक और 36 जिंदा कारतूस बरामद किए। इसके बाद एटीएस ने छह संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सभी बदमाश दिल्ली के हैं। केंद्रीय जांच एजेंसी की टीम भी मुंबई पहुंची है और आगे की छानबीन हर एंगल से की जा रही है।
यह भी पढ़ें-प्रधानमंत्री करेंगे Vibrant Gujarat Global Summit का उद्घाटन, जानें कैसा रहेगा तीन दिवसीय दौरा
Join Our WhatsApp Community