PM Modi आज करेंगे विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से संवाद

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' के लाभार्थियों से संवाद कार्यक्रम में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) नई दिल्ली से शामिल होंगे।

196

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज दोपहर 12ः30 बजे विकसित भारत संकल्प यात्रा (Vikasit Bharat Sankalp Yatra) के लाभार्थियों से संवाद (communication with beneficiaries) करेंगे। पीएम मोदी (PM Modi)  के इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी (B J P) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी जुड़ेंगे।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से करेंगे संवाद
प्रधानमंत्री मोदी के इस कार्यक्रम की सचित्र सूचना भारतीय जनता पार्टी ने एक्स हैंडल पर साझा की है। भाजपा ने लिखा है, ” प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 08 जनवरी, 2024 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से संवाद करेंगे।”

जेपी नड्डा भी होंगे शामिल
भाजपा ने एक्स हैंडल पर यह भी साझा किया है कि पार्टी अध्यक्ष नड्डा भी इस कार्यक्रम में नई दिल्ली के प्रताप कैंप (नेहरू नगर) में जुड़ेंगे। भाजपा ने लिखा है, ” प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के लाभार्थियों से संवाद कार्यक्रम में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) नई दिल्ली से शामिल होंगे।”

यह भी पढ़ें –जम्मू-कश्मीर में बढ़ता पर्यटन बदलाव का जीवंत उदाहरण: Dr. Jitendra Singh

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.