Jharkhand: रांची के बरियातू थाना क्षेत्र(Bariatu police station area of Ranchi) में डीएवी पब्लिक स्कूल के सामने स्थित राम जानकी मंदिर(Ram Janaki Temple) में असामाजिक तत्वों ने भगवान की चार प्रतिमा को क्षतिग्रस्त(Four statues of God damaged) किया है। घटना की जानकारी 8 जनवरी की सुबह हुई, जब मंदिर पुजारी रामदेव पांडे पूजा करने पहुंचे। इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी आसपास के लोगों और पुलिस को दी।
लोगों ने विरोध में किया सड़क जाम
स्थानीय लोगों ने बरियातू डीएवी पब्लिक स्कूल के पास घटना के विरोध में सड़क जाम(Road jam in protest against the incident) कर दिया। सड़क जाम के दौरान केवल एंबुलेंस को आने जाने का रास्ता दिया जा रहा था। अन्य गाड़ियों को आने-जाने नहीं दिया। सिटी एसपी राजकुमार मेहता, डीएसपी सदर प्रभात रंजन बरवार सहित रांची के कई थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा कर लगभग पांच घंटे बाद जाम हटावाया गया।
सांसद, एसपी ने दिया अपने खर्च से भगवान की मूर्ति स्थापित करने का आश्वासन
मौके पर रांची के सांसद संजय सेठ, विधायक सीपी सिंह, कांके विधायक समरी लाल, भाजपा नेता प्रतुल शाहदेव सहित कई लोग मौजूद थे। सिटी एसपी, सांसद और विधायक ने अपने खर्चे से मूर्ति की स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा करवाने का आश्वासन दिया है। साथ ही पुलिस ने 24 घंटे में घटना को अंजाम देने वाले असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार करने की बात कही है।
Ration distribution corruption case: जेल से लिखा बेटी को पत्र, लग गया ईडी के हाथ
जांच के लिए सीएसटी का गठन
सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी टीम का गठन किया गया है। एफएसएल टीम ने मंदिर के अंदर से जांच के दौरान कई फिंगर प्रिंट्स के नमूने एकत्र किए हैं। सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मिला है। पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।