Shri Ram Temple की प्राण प्रतिष्ठा पर अमेरिका में होगा बड़ा जश्न,  कई शहरों में होंगे ऐसे आयोजन

हम अयोध्या नहीं जा सकते हैं लेकिन राम हमारे दिल में हैं। स्थानीय मंदिरों और भारतवंशियों ने 22 जनवरी को भी विशेष आयोजन करने की तैयारी की है। पूरे अमेरिका में स्थानीय मंदिर और प्रवासी संगठनों ने 22 जनवरी तक विशेष उत्सव आयोजित करने की योजना बनाई है।

212

अयोध्या (Ayodhya) में 22 जनवरी को होने वाले श्रीराम मंदिर (Shri Ram Temple) के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का जश्न (Celebration of Pran Pratistha Mahotsav)  मनाने की अमेरिका (America) में भी तैयारियां तेज हो गई हैं। इस ऐतिहासिक महोत्सव के अवसर पर अमेरिका के प्रमुख शहरों में भर में कार रैलियां (car rallies) निकाली जाएंगी।

20 जनवरी को विशाल कार रैली का आयोजन
पिछले हफ्ते वाशिंगटन, शिकागो और अमेरिका के अन्य शहरों में कई रैलियां आयोजित की गईं थीं। अमेरिका में ‘कैलिफार्निया इंडियंस’ नाम का समूह ‘भगवान श्रीराम की घर वापसी’ का जश्न मनाने के लिए 20 जनवरी को विशाल कार रैली का आयोजन करने जा रहा है।

रैली में 400 से अधिक कारें होंगी शामिल
आयोजकों ने कहा कि रैली में 400 से अधिक कारों के प्रतिभाग करने की संभावना है और यह रैली साउथ बे से प्रतिष्ठित गोल्डन गेट ब्रिज तक जाएगी। आयोजकों ने कहा कि उत्तरी कैलिफोर्निया के भारतवंशी भारत के आधुनिक इतिहास के सबसे बड़े और गौरवपूर्ण कार्यक्रम का जश्न मनाने के लिए एकजुट है।

राम हमारे दिल में हैं
आयोजकों ने कहा कि हम अयोध्या नहीं जा सकते हैं लेकिन राम हमारे दिल में हैं। स्थानीय मंदिरों और भारतवंशियों ने 22 जनवरी को भी विशेष आयोजन करने की तैयारी की है। पूरे अमेरिका में स्थानीय मंदिर और प्रवासी संगठनों ने 22 जनवरी तक विशेष उत्सव आयोजित करने की योजना बनाई है। 22 जनवरी अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। आयोजकों ने कहा कि रोहित शर्मा, मणि किरण, परम देसाई,  दैपायन देब, दीपक बजाज और बिमल भागवत सहित समुदाय के नेता कैलिफोर्निया रैली की योजना बना रहे हैं।(हि. स.)

यह भी पढ़ें – Goa: अंतरराष्ट्रीय ‘पर्पल फेस्ट’ का गोवा में शानदार शुरुआत, 14 देशों के प्रतिनिधि कर रहे हैं शिरकत

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.