Maharashtra:वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला(Senior IPS officer Rashmi Shukla) ने 9 जनवरी को महाराष्ट्र की पहली महिला पुलिस महानिदेशक(‘Maharashtra’s first woman Director General of Police’) का पदभार प्रभारी पुलिस महानिदेशक विवेक फलसलकर(Incharge Director General of Police Vivek Phalsalkar) से स्वीकार किया। इस अवसर पर रश्मि शुक्ला ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखना, महिला सुरक्षा को प्राधान्य देना और साइबर क्राइम कम करना उनकी प्राथमिकता रहेगी।
ऐसा रहा है करियर
रश्मि शुक्ला 1988 बैच की आईपीएस अधिकारी(IPS officer of 1988 batch) हैं। उन्होंने सशस्त्र बलों की प्रमुख, राज्य खुफिया विभाग के प्रमुख(Head of State Intelligence,), पुणे पुलिस आयुक्त के साथ ही कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है।
पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि वह हाईवे पर हादसों को कम करने के लिए काम करेंगी। राज्य सरकार ने 31 दिसंबर 2023 को रश्मि शुक्ला की नियुक्ति राज्य के पुलिस महानिदेशक पद पर की थी। 9 जनवरी को रश्मि शुक्ला ने राज्य की पहली महिला पुलिस महानिदेशक के रूप में कार्यभार ग्रहण किया है।
Join Our WhatsApp Community