22nd January को दिखेगा दीपावली जैसा दृष्य, इस वर्ग को मिलने लगी अभी से सौगात

भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा और उद्घाटन 22 जनवरी को जैसे ही होगा, लोग घरों को दीयों की रोशनी से जगमग करेंगे। इसका अंदाजा कुम्हारों और मिट्टी के दीये बेचने वाले दुकानदारों को भी है।

195

अयोध्या धाम में प्रभु श्रीराम के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा (Consecration of the idol of Shri Ram) की तिथि जैसे-जैसे करीब आ रही है, हर कोई अपने-अपने तरीके से तैयारी में जुट गया है। 22nd January को दीपावली (Diwali) जैसा माहौल होने का अंदेशा है। जिसे लेकर अभी से मिट्टी के दीयों की मांग (demand for earthen lamps) बढ़ गई है और प्राण-प्रतिष्ठा के दिन और एक-दो दिन पहले इसमें जबरदस्त बढ़ोतरी (increase)  की उम्मीद है।

मिट्टी के दीए की बिक्री बढ़ी
भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा और उद्घाटन 22 जनवरी को जैसे ही होगा, लोग घरों को दीयों की रोशनी से जगमग करेंगे। इसका अंदाजा कुम्हारों और मिट्टी के दीये बेचने वाले दुकानदारों को भी है। शायद यही वजह है कि बलिया में टाउन हॉल रोड के रहने वाले कुंजय कुमार भी पूरी तैयारी में हैं। कुंजय कुमार टाउन हॉल के पास ही चौक में मिट्टी के दीये बेचते हैं। अभी औसतन रोज एक हजार मिट्टी के दीये बेचेते हैं।

चुनार व आजमगढ़ से मंगाए मिट्टी के दीये
उन्होंने बताया कि हमें मालूम है कि अयोध्या में प्रभु श्रीराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के दिन यानी 22 को यहां भी लोग दीपावली मनाएंगे। अभी से लोग मिट्टी के दीये खरीदने लगे हैं। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को लेकर हमने चुनार व आजमगढ़ से दीये मंगाए हैं। स्थानीय कुम्हार डिमांड के अनुसार दीयों की आपूर्ति नहीं कर पाएंगे। कुंजय कुमार बताते हैं कि माहौल तो ऐसा बन रहा है कि दीपावली से भी अधिक दीयों की मांग रहेगी।

यह भी पढ़ें – Gang rape and conversion: महिला ने युवक पर लगाए दुष्कर्म व जबरन धर्मांतरण के आरोप, महिलाएं करती थीं पहरेदारी

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.