Moosewala murder case: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Punjabi singer Sidhu Moosewala murder case) में जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 11 जनवरी को पंजाब व हरियाणा में करीब आधा दर्जन स्थानों पर छापेमारी(Raids at about half a dozen places in Punjab and Haryana) की। एनआईए के अधिकारियें ने मूसेवाला हत्याकांड में आरोपितों के घरों की तलाशी(Search of houses of accused in Moosewala murder case) ली और उनके परिजनों से पूछताछ की।
एनआईए कर रही है जांच
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की जांच एनआईए कर रही है। की सुबह करीब पांच बजे एनआईए की एक टीम ने सोनीपत के गांव सेरसा पहुंचकर आरोपित अंकित सेरसा के पिता जगबीर से पूछताक्ष की। घर में कुछ समय पूछताछ के बाद एनआईए के अधिकारी उन्हें अपने साथ कुंडली पुलिस थाने में ले गई। जहां करीब दो घंटे उनके साथ पूछताछ की गई। बाद में उन्हें घर भेज दिया गया। इस संबंध में अंकित के पिता जगबीर ने बताया कि अंकित को लेकर उनसे पूछताछ की गई, जो पूछा उन्होंने बता दिया। उनका अब अंकित से संपर्क नहीं है। इससे पहले भी एनआईए की टीम दोनों के घरों पर तीन बार दबिश दे चुकी है।
शूटर अंकित ने पास से मारी थी गोली
पंजाबी सिंगर को गोलियां मारने वाला शूटर अंकित सोनीपत के गांव सेरसा और प्रियव्रत फौजी गांव गढ़ी सिसाना का रहने वाला है। अंकित सेरसा नौवीं कक्षा तक ही पढ़ा लिखा है। जिसने मर्डर से पहले गोलियों से सिद्धू मूसेवाला का नाम लिखकर तस्वीर भी खिंचवाई थी। मूसेवाला के सबसे नजदीक जाकर अंकित ने ही गोलियां मारी थीं। पुलिस जांच में पता चला था कि उसने दोनों हाथ में पिस्टल लेकर मूसेवाला पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई गई। हत्या के बाद वह गुजरात भाग गया। गुजरात से दिल्ली आने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
करमन में सरपंच के घर छापा
इस बीच एनआईए की एक टीम ने पलवल के होडल उपमंडल के गांव करमन में सरपंच के घर पर भी छापा मारा। सरपंच सरोज के देवर अनिल के बंबीहा गैंग के गैंगस्टर नीरज फिरोजपुरिया से संबंध बताए जा रहे हैं।
कुलदीप के घर में एनआईए ने करीब दो घंटे तक की तलाशी
सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में झज्जर के गांव बेरी के रहने वाले कुलदीप उर्फ कशिश के घर पर एनआईए ने करीब दो घंटे तक सर्च की। हरियाणा के साथ-साथ एनआईए की एक टीम ने पंजाब के बठिंडा में गैंगस्टर हैरी मौड़ के घर पर भी छापा मारा।