लोकसभा चुनाव के लिए BJP का महत्वपूर्ण अभियान आज से, नड्डा करेंगे शुरुआत, जानें क्या

नड्डा करीब 200 नए वोटर को संबोधित भी कर सकते हैं। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा का महत्वपूर्ण अभियान है।

314
राहुल देश विरोधी टूलकिट का स्थायी हिस्सा, कांग्रेस पर बरसे जेपी नड्डा

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (National President JP Nadda) आज ‘नमो नवमतदाता अभियान’ (namo new voter campaign) का शुभारंभ करेंगे। यह जानकारी भाजपा ने एक्स हैंडल साझा की है।

नये मतदाताओं को करेंगे संबोधित 
भाजपा के एक्स हैंडल पर साझा की गई सूचना के अनुसार, नड्डा आज दोपहर एक बजे भाजपा के केंद्रीय कार्यालय (BJP Central Office) में ‘नमो नवमतदाता अभियान’ का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर नड्डा करीब 200 नए वोटर को संबोधित भी कर सकते हैं। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के मद्देनजर भाजपा का महत्वपूर्ण अभियान है।

भाजपा में प्रवेश के लिए समिति
गौरतलब हो कि भाजपा सभी आगामी चुनावों को लेकर तैयारी के स्तर पर हमेशा चुनावी मोड में रहती है और नये-नये प्रयोग करती रहती है। अभी पिचले हफ्ते ही भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर के एक आठ सदस्यीय समिति बनाई, जिसमें देश भर के पार्टी के अनुभवी नेताओं को शामिल किया गया है। यह समिति आगामी चुनाव को देखते हुए अन्य पार्टियों से भाजपा में प्रवेश की इच्छा रखने वालें नेताओं के बाबत फैसला लेगी। देश के किसी भी हिस्से में भाजपा में प्रवेश के लिए इस समिति की सहमति जरूरी होगी।

यह भी पढ़ें – British PM सुनक ने बताए यमन में हूती विद्रोहियों पर हमले के कारण, जानें क्यों तबाह किए गये ठिकाने

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.