Prime Minister मोदी 27 जनवरी को जाएंगे बिहार, जनसभा को संबोधित करने के साथ ही इन योजनाओं का करेंगे शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 27 जनवरी काआगमन बिहार के बेतिया लोकसभा क्षेत्र में होगा।

273

Prime Minister नरेन्द्र मोदी 27 जनवरी को बिहार(Bihar) के बेतिया लोकसभा क्षेत्र(Bettiah Lok Sabha constituency) के सुगौली में जनसभा(public meeting) को संबोधित करेंगे। साथ ही बिहार में केंद्र की कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन(Foundation stone laying and inauguration of many schemes) करेंगे। पीएम राज्य के पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली में आईओसीएल-इंडियन ऑयल के टर्मिनल और एचपी के बॉटलिंग प्लांट का उद्घाटन(Bottling plant inaugurated) करेंगे।

बेतिया में होगा आगमन
यह जानकारी 13 जनवरी को भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पश्चिम चंपारण लोकसभा क्षेत्र सीट से भाजपा सांसद डॉ संजय जायसवाल(BJP MP from West Champaran Lok Sabha constituency Dr. Sanjay Jaiswal) ने पत्रकारों को दी। जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) का आगमन बिहार के बेतिया लोकसभा क्षेत्र में होगा। इस दौरान प्रधानमंत्री कई योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे, जिसमें मुख्य रूप से बेतिया टू पटना एक्सप्रेस वे का शिलान्यास है। साथ ही रक्सौल से पिपरा कोठी तक हाईवे का भी उद्घाटन करेंगे। उन्होंने पश्चिम चंपारण संसदीय क्षेत्र के लोगों से समारोह में भागीदार बनने की भी अपील की।

ये नेता रहेंगे उपस्थित
इस मौके पर प्रदेश की पूर्व उप मुख्यमंत्री रेणु देवी और चनपटिया विधायक उमाकांत सिंह सहित अन्य भाजपा नेता उपस्थित थे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.