Ayodhya: मुख्यमंत्री योगी ने 75 ई-वाहनों को दिखाई हरी झंडी, एक ऐप भी किया लॉन्च

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि 22 जनवरी की तिथि भारत की श्रद्धा और आस्था को सम्मान देने और भारत के स्वाभिमान व सम्मान को पुनर्स्थापित करने की भी तिथि है।

192

Ayodhya: अयोध्याधाम में नवनिर्मित मंदिर में भगवान श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने यहां विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री योगी ने 75 ई वाहनों 50 इलेक्ट्रिक बसों एवं 25 ई ऑटो (Electric buses and 25 e auto) को दिखाई हरी झंडी (green signal) कर अयोध्यावासियों को उपहार दिया। साथ ही मुख्यमंत्री ने डिजिटल टूरिस्ट ऐप (digital tourist app) के साथ ही अयोध्या पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट को भी लॉन्च किया।

अयोध्या पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट का भी शुभारंभ
इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अयोध्याधाम में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पूर्व आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट की बेहतरीन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अयोध्या नगर निगम और अयोध्या सिटी में ई-बसों एवं ई-ऑटो के शुभारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि टूरिज्म सेंट्रिक मोबाइल ऐप और अयोध्या पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट का शुभारंभ भी किया है।

22 जनवरी भारत की श्रद्धा और आस्था को सम्मान देने की तिथि
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि 22 जनवरी की तिथि भारत की श्रद्धा और आस्था को सम्मान देने और भारत के स्वाभिमान व सम्मान को पुनर्स्थापित करने की भी तिथि है। जब प्रभु श्रीराम 500 वर्षों के बाद अपने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे तो न केवल अयोध्या धाम में बल्कि पूरे देश और प्रदेश में रामराज्य की स्थापना का जो कार्य 2014 में प्रारंभ हुआ था, इसे मूर्त रूप देकर यशस्वी भविष्य की कामना के साथ हमें उनका आशीर्वाद प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि स्वाभाविक रूप से इस पौराणिक और ऐतिहासिक तिथि को आने वाले श्रद्धालुओं, भक्तों, आस्थावान यात्रियों और पर्यटकों की सुविधा के लिए अयोध्या सज धज रही है। यहां इंफ्रास्ट्रक्चर का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 30 दिसंबर 2023 को किया था। उन्होंने कहा कि कोई सोचता था कि क्या अयोध्या में इतनी शानदार सड़कें बनेंगी। आज अयोध्या में राम पथ, भक्ति पथ, धर्म पथ, जन्मभूमि पथ को देखेंगे तो हर कोई अभिभूत होगा।

सौंदर्यींकरण करेगा अभिभूत 
उन्होंने कहा कि मल्टीलेवल पार्किंग, गुप्तार घाट से लेकर रामजी की पैड़ी और नए घाट तक के घाटों का निर्माण, सूरजकुंड, भरतकुंड इन सबके सौंदर्यींकरण को देखकर हर कोई अभिभूत हो जाएगा। उसी श्रृंखला में आने वाले श्रद्धालुओं की अवस्थापना सुविधाओं के लिए अच्छे यात्री निवास, धर्मशालाओं का निर्माण, अच्छे होटल, टेंट सिटी भी बन रही है या बन चुकी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले यात्रियों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए इलेक्ट्रिक बसें, ई-ऑटो और अन्य सुविधाएं यहां पर उपलब्ध कराई जा हो रही हैं। यही नहीं, डिजिटल टूरिस्ट एप के माध्यम से आने वाले श्रद्धालु को अयोध्या के हर स्पॉट की जानकारी मिलेगी।

यह भी पढ़े-Makar Sankranti: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नेताओं-कार्यकर्ताओं से साथ उड़ाई पतंग

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.