Madhya Pradesh: धार में चाइना डोर से गला कटने छह वर्षीय बच्चे की मौत, उज्जैन में भी हादसा

सरकार ने चाइना डोर पर प्रतिबंध लगा दिया है, लेकिन दुकानदार चोरी-छुपे इसे बेचते हैं। इससे कई हादसे होते हैं

315

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में रविवार को मकर संक्रांति पर दो अलग-अलग क्षेत्रों में चाइना डोर (China door) से दो बच्चों की जान चली (dies) गई। पहली घटना धार जिले (Dhar district) की है। यहां हटवाड़ा क्षेत्र में रविवार शाम 7 बजे दुखद घटना हुई। इसमें बाइक सवार पिता अपने छह वर्षीय पुत्र के साथ सामान खरीदने के लिए बाजार जा रहा था। इस दौरान चाइना डोर की चपेट में बाइक पर बैठा बच्चा कनिष्क पुत्र विनोद चौहान निवासी लुनियापुरा धार आ गया। इसमें उसकी गर्दन कट गई (neck cut)।

चोरी-छुपे बेचते हैं दुकानदार
पिता व अन्य लोग तत्काल बच्चे को लेकर निजी अस्पताल पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित घोषित कर दिया गया। बच्चे का शव जिला चिकित्सालय में रखा गया है। एक दिन पहले एक बुजुर्ग और एक बच्चा चाइना डोर की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया थे। इसके बाद रविवार को यह दुखद हादसा हो गया। उल्लेखनीय है कि मकर संक्रांति पर जमकर पतंगबाजी होती है। इस दौरान लोग चाइना डोर का भी इस्तेमाल करते हैं। हालांकि सरकार ने चाइना डोर पर प्रतिबंध लगा दिया है, लेकिन दुकानदार चोरी-छुपे इसे बेचते हैं। इससे कई हादसे होते हैं।

उज्जैन में 12 साल के बच्चे की मौत
दूसरी घटना उज्जैन में हुई। यहां चाइना डोर के कारण रविवार को 12 साल के बच्चे की मौत हो गई। वह घर की छत पर चाइना डोर से पतंग उड़ा रहा था। घर के बाहर लगी बिजली की डीपी में पतंग फंस गई। पतंग खींचने के दौरान अचानक फाल्ट हो गया और बालक को करंट लग गया। स्वजन उसे तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। यहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

चाइना डोर ना बेचने को लेकर दुकानदारों से भरवाए थे बांड 
पतंगबाजी में चाइना डोर के उपयोग पर प्रतिबंध है। पुलिस बीते 15 दिनों से पतंग दुकानों पर जाकर चाइनीज मांझे की जांच कर रही थी। इसके अलावा दुकान संचालकों से चाइना डोर ना बेचने को लेकर बांड भी भरवाए थे। चाइना डोर बेचने व उपयोग करने वालों पर धारा 307 के तहत केस दर्ज करने की बात भी कही गई थी। पुलिस तीन दिनों से ड्रोन कैमरों, दूरबीन से नजर रख रही थी। छतों पर जाकर इसकी जांच भी की जा रही थी। बावजूद इसके रविवार को चाइना डोर का उपयोग किया गया था। पुलिस की सख्ती भी चाइना डोर का उपयोग नहीं रोक पाई थी। इसका नतीजा यह रहा कि बेगमबाग में बच्चा चाइना डोर के कारण करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई।

मेटलिक धागा, लग सकता है करंट
चाइनीज डोर में मेटलिक धागे का उपयोग किया जाता है। बिजली के तारों से टकराने से चाइना डोर का उपयोग करने वाला व्यक्ति करंट की चपेट में आ सकता है। रेलवे प्रशासन ने भी इस संबंध में रेलवे लाइन के आसपास चाइना डोर का उपयोग ना करने को लेकर चेतावनी जारी की थी।

यह भी पढ़ें– दावोस में World Economic Forum की बैठक आज से, जानें किस मुद्दे पर रहेगा फोकस

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.