Chamoli: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह(Union Defense Minister Rajnath Singh) 19 जनवरी को जनपद चमोली के सीमांत क्षेत्र जोशीमठ-ढाक(Joshimath-Dhak, border areas of Chamoli district) पहुंच कर सीमा सड़क संगठन के जवानों(Border Roads Organization personnel) से मिलेंगे और विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण(Launch of various development schemes)करेंगे।
व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करने के निर्देश
रक्षा मंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने 15 को सभी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए सभी व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जोशीमठ आर्मी हेलीपैड सहित गौचर हवाई पट्टी पर लैंडिंग की समुचित व्यवस्था की जाए। कार्यक्रम स्थल ढाक में चिकित्सा सुविधा, विद्युत, पेयजल आपूर्ति के साथ ही यातायात और सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम सुनिश्चित किए जाए।
West Bengal: ममता की मुससलमानों के प्रति दिखी ‘ममता’ तो भड़क गए शुभेंदु, लगाया ये आरोप
ये अधिकारी थे उपस्थित
बैठक में पुलिस अधीक्षक रेखा यादव, सीडीओ अभिनव शाह, एडीएम डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, एसडीएम आरके पांडेय, एसीएमओ डॉ. एमएस खाती, बीआरके वरिष्ठ पदाधिकारी एवं व्यवस्थाओं से जुड़े अन्य अधिकारी उपस्थित थे।