Delhi Excise Policy Scam: ईडी के इस एक्शन से तेलंगाना की राजनीति में खलबली

ईडी ने शराब घोटाला मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को भी नोटिस जारी किया है। शराब घोटाला मामले में केजरीवाल को ईडी ने चार बार नोटिस दिया है और वह पेश नहीं हुए हैं।

221

Delhi Excise Policy Scam मामले में एक और अहम घटनाक्रम तेलंगाना राज्य(Telangana State) की राजनीति में हुआ है। प्रवर्तन निदेशालय (Directorate of Enforcement) ने 15 जनवरी को दिल्ली शराब मामले में बीआरएस एमएलसी कल्वाकुंतला कविता को नोटिस(Notice to BRS MLC Kalvakuntala Kavita) भेजा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली शराब घोटाला मामले में ई डी ने 15 जनवरी को एमएलसी कविता को नोटिस भेजा है। नोटिस में निर्देश दिया गया कि 16 जनवरी को इस मामले की पूछताछ में शामिल होना होगा। इसके साथ ही तेलंगाना की राजनीति एक बार फिर सनसनी फैल गई है।

मार्च 2023 में ईडी ने कविता से की है कई बार पूछताछ
पूरे निगाहे भारत का राष्ट्र समिति के कदम पर टिकी हुई है अब देखना होगा कि क्या कविता इस सम्मान को ठुकराएगी या दिल्ली पहुंचेगी। इस बीच पिछले साल मार्च में ईडी ने कविता से कई बार पूछताछ की इस बीच कविता पहले ही ईडी के नोटिस के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा चुकी हैं.और सुप्रीम कोर्ट ने ईडी को निर्देश दिया था कि नवंबर 20 तक कविता को पूछताछ के लिए नहीं बुलाए जाये।

Ayodhya: भाजपा 25 जनवरी से हर बूथ के ‘इतने’ लोगों को कराएगी रामलला के दर्शन

केजरीवाल को चौथी बार समन
बता दें ईडी ने शराब घोटाला मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को भी नोटिस जारी किया है। शराब घोटाला मामले में केजरीवाल को ईडी ने चार बार नोटिस दिया है और वह पेश नहीं हुए हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.