Pran-Pratishtha Utsav: 22 जनवरी को नहीं जा पा रहे अयोध्या, तो हर क्षण का साक्षी बनने का ये हैं विकल्प

समारोह के व्यापक मीडिया कवरेज की तैयारी भी सरकारी की तरफ से बड़े स्तर पर की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22nd January के दिन निर्धारित अनुष्ठानों के अनुसार 'प्राण प्रतिष्ठा' करेंगे, उनके साथ 8,000 से अधिक अतिथि उस दिन मंदिर इस समारोह का हिस्सा होंगे।

247

अयोध्याधाम (Ayodhyadham) में  श्रीराम मंदिर (Shri Ram Temple) के प्राण प्रतिष्ठा उत्सव (Pran-Pratishtha Utsav) के सुचारू और सफल संचालन के लिए अत्यधिक सावधानी के साथ व्यवस्था जारी है। समारोह के व्यापक मीडिया कवरेज (media coverage) की तैयारी भी सरकारी की तरफ से बड़े स्तर पर की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22nd January के दिन निर्धारित अनुष्ठानों के अनुसार ‘प्राण प्रतिष्ठा’ करेंगे, उनके साथ 8,000 से अधिक अतिथि उस दिन मंदिर इस समारोह का हिस्सा होंगे। इसके बाद 23 जनवरी से सभी राम भक्त प्रभु के दर्शन कर सकेंगे।

प्राण प्रतिष्ठा का होगा सीधा प्रसारण
श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के सीधे प्रसारण के लिए सरकार के तरफ से व्यापक व्यवस्था की गई है। दूरदर्शन पूरे कार्यक्रम का डीडी न्यूज और डीडी नेशनल चैनलों पर सीधा प्रसारण (Live telecast on national channels)करेगा। 23 जनवरी को दूरदर्शन आरती और जनता के लिए श्रीराम मंदिर में आए श्रद्धालुओ का भी सीधा प्रसारण करेगा।

अंतरराष्ट्रीय प्रसारकों के लिए क्लीन फीड के लिंक के साथ एक यू-ट्यूब लिंक भी
दूरदर्शन 22 जनवरी को एएनआई और पीटीआई के साथ अयोध्या में कार्यक्रम का क्लीन फीड साझा करेगा। अन्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रसारकों के लिए क्लीन फीड के लिंक के साथ एक यू-ट्यूब लिंक भी तैयार किया जा रहा है। यह लिंक संबंधित प्रसारकों के अनुरोध पर उनके साथ साझा किया जाएगा। यू-ट्यूब लिंक प्राप्त करने के लिए, घरेलू प्रसारक पत्र सूचना कार्यालय के पास अपना आवेदन भेज सकते हैं। वहीं अंतरराष्ट्रीय टीवी चैनलों को अपना आवेदन सीधे प्रसार भारती से करना होगा। यदि क्लीन फीड की गैर मौजदगी में, चैनलों के पास डीडी न्यूज से पैचिंग का भी विकल्प होगा। पीआईबी अंग्रेजी, हिंदी और अन्य भारतीय भाषाओं में कार्यक्रम की तस्वीरें के साथ प्रेस विज्ञप्ति जारी करेगा।

अयोध्या में बना मीडिया सेंटर
सरकारी द्वारा अयोध्याधाम के राम कथा संग्रहालय में सीमित क्षमता के साथ एक मीडिया सेंटर स्थापित किया जा रहा है। वहां प्रसारण देखने की सुविधा के लिए बड़े एलईडी टीवी लगाए जाएंगे। मीडियाकर्मियों को अपनी स्टोरी भेजने के लिए मीडिया सेंटर में वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध रहेगी। मीडिया पास के लिए पोर्टल: अयोध्याधाम से इस कार्यक्रम को कवर करने के इच्छुक मीडिया संगठन पीआईबी के केन्द्रीकृत पोर्टल के माध्यम से 17 जनवरी शाम 6 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। इसके आधार पर राज्य प्रशासन के माध्यम से सुरक्षा पास जारी किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें – Kolkata: शंकर आद्या के घर से मिली भारी मात्रा में बांग्लादेशी मुद्रा, ईडी ने बताया विदेशी लेन-देन का आंकड़ा,

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.