Mumbai: देश के कई हिस्सों में कोहरे के कारण कई फ्लाइट की नियमित उड़ानें विलंब से चल रही है। इस बीच बजट एयरलाइन कंपनी इंडिगो (Indigo) की मुश्किलें बढ़ गई हैं। नागरिक उड्डयन मंत्रालय (Ministry of Civil Aviation) के ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (बीसीएएस) (Bureau of Civil Aviation Security) ने इंडिगो और मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) को कारण बताओ नोटिस जारी (notice issued) किया है।
वीडियो वायरल होने के बाद नोटिस जारी
ब्यूरो ऑफ़ सिविल एविएशन सिक्योरिटी ने 16 जनवरी को इंडिगो और मुंबई एयरपोर्ट को ये नोटिस यात्रियों के हवाई अड्डा रनवे पर बैठकर खाना खाते वीडियो वायरल (Video Viral) होने के बाद नोटिस जारी किया है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद ही केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंत्रालय के सभी अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसके बाद ही आज बीसीएएस ने इंडिगो के साथ-साथ मुंबई एयरपोर्ट को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
जानिए Section 144 के तहत किस तरह की होती है स्वतंत्रता के अधिकारों में कटौती
यात्रियों की बढ़ा दी थी परेशानी
ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी की नोटिस के मुताबिक इंडिगो और मुंबई एयरपोर्ट लिमिटेड दोनों ही यात्रियों के लिए उचित व्यवस्था करने में सक्रिय नहीं थे। इस नोटिस के मुताबिक विमान को एक रिमोट बे सी-33 आवंटित किया गया था, जिससे इसमें सफर करने वाले यात्रियों की परेशानियों को और बढ़ा दिया, उन्हें टर्मिनल पर विश्राम कक्ष और जलपान जैसी बुनियादी सुविधाओं का लाभ उठाने का अवसर नहीं मिला।